लाइव टीवी

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी नॉकआउट के कार्यक्रम में किया बदलाव, जानिए नया कार्यक्रम यहां

Updated Apr 30, 2022 | 16:37 IST

Ranji Trophy Knockout Matches Fixture: बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के सभी नॉकआउट मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया है। बीसीसीआई ने तय किया है कि दो दिन की देरी से मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा।

Loading ...
रणजी ट्रॉफी
मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी नॉकआउट मैचों के कार्यक्रम में किया बदलाव
  • नॉकआउट मुकाबले दो दिन की देरी से शुरू कराने का फैसला किया गया है
  • दो सेमीफाइनल अब 12 जून के बजाय 14 जून से शुरू होंगे

नई दिल्ली: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने रणजी ट्राफी के सभी नॉकआउट मैच दो दिन की देरी से शुरू कराने का फैसला किया है जिससे अब क्वार्टरफाइनल छह जून से आरंभ होंगे और प्रीमियर घरेलू प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला 22 जून से शुरू होगा।

बीसीसीआई के अपनी राज्य इकाईयों को भेजी गयी सूचना के अनुसार दो सेमीफाइनल अब 12 जून के बजाय 14 जून से शुरू होंगे।
फाइनल बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

बंगाल, झारखंड, मुंबई, उत्तराखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश ने प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता के नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई किया है। रणजी ट्राफी का लीग चरण मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले खेला गया था।

बीसीसीआई ने अभी कार्यक्रम में बदलाव के कारण की घोषणा नहीं की है।

कार्यक्रम :

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल