लाइव टीवी

कोरोना संकट के बीच क्रिकेट संचालन प्रमुख सबा करीम के ऊपर गिरी गाज, मांगा गया इस्तीफा

Updated Jul 19, 2020 | 15:50 IST

Saba Karim asked to resign बीसीसीआई में क्रिकेट परिचालन महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सबा करीम को इस्तीफा देने को कहा गया है। कोरोना संकट के बीच घरेलू क्रिकेट की वापसी का खाका नहीं खींच सके

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सबा करीम
मुख्य बातें
  • 1 जनवरी 2018 को सबा करीम बने थे बीसीसीआई के क्रिकेट ऑपरेशन्स के जनरल मैनेजर
  • कोरोना संकट के बीच घरेलू क्रिकेट की वापसी के लिए नहीं पेश कर सके कोई ठोस योजना
  • ऐसे में अचानक उनसे मांग लिया गया है इस्तीफा

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को बीसीसीआई महाप्रबंधक-क्रिकेट परिचालन के पद से इस्तीफा देने को कहा गया है। भारत के लिये एक टेस्ट और 34 वनडे खेलने वाले 52 वर्षीय करीम को दिसंबर 2017 में बीसीसीआई द्वारा इस पद पर नियुक्त किया गया था। बोर्ड ने इस मामले में अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन पता चला है कि वह घरेलू क्रिकेट के लिये करीम की योजना से संतुष्ट नहीं था।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'हां, उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया है। इसका एक कारण यह है कि वह कोविड-19 महामारी को देखते हुए घरेलू क्रिकेट के लिये कोई ठोस योजना तैयार नहीं कर पाये।'

घरेलू क्रिकेट के दिसंबर से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है क्योंकि देश में लगातार कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं। अगर आईपीएल सितंबर से नवंबर के बीच होता है, जिसकी अटकलें लगायी जा रही हैं तो इसी समय पर घरेलू क्रिकेट नहीं खेला जा सकता।

इस महीने के शुरू में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के इस्तीफे को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया गया। बोर्ड के मुख्य वित्तीय अधिकारी संतोष रंगनेकर ने भी पिछले साल अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुआई में नये अधिकारियों के आने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल