लाइव टीवी

BCCI ने रोहित शर्मा को खेलरत्‍न तो धवन, इशांत और दीप्ति को अर्जुन अवॉर्ड के लिए किया नामांकित

Updated May 30, 2020 | 19:59 IST

BCCI nominates cricketers for sports awards: बीसीसीआई ने एक बार फिर शिखर धवन का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित किया है। धवन 2018 में अर्जुन अवॉर्ड से चूक गए थे। दीप्ति शर्मा का नाम भी दिया गया।

Loading ...
बीसीसीआई ने खेल पुरस्‍कारों के लिए खिलाड़‍ियों के नाम दिए
मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार के लिए नामांकित किया
  • इशांत शर्मा, शिखर धवन और दीप्ति शर्मा का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए दिया
  • शिखर धवन 2018 में अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने से चूक गए थे

नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को रोहित शर्मा को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार के लिए नामांकित किया जबकि शिखर धवन, इशांत शर्मा और दीप्ति शर्मा का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा गया है। युवा और खेल मंत्रालय ने प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों के लिए 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 की अवधि को ध्‍यान में रखते हुए निमंत्रण मांगे थे।

बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से कहा, 'हमने नामों को शॉर्टलिस्‍ट करने से पहले काफी आंकड़ें और विभिन्‍न मापदंडों को देखा। रोहित शर्मा ने बल्‍लेबाज के रूप में नए कीर्तिमान स्‍थापित किए हैं और खेल के छोटे प्रारूप में ऐसे स्‍कोर हासिल किए, जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते। हमारा मानना है कि रोहित शर्मा अपनी प्रतिबद्धता, निरंतरता और नेतृत्‍व क्षमता के कारण प्रतिष्ठित खेल रत्‍न पुरस्‍कार पाने के हकदार हैं।'

गांगुली ने आगे कहा, 'इशांत शर्मा भारतीय टेस्‍ट टीम के सबसे सीनियर सदस्‍य हैं और नंबर-1 टेस्‍ट टीम में उनका बड़ा योगदान है। तेज गेंदबाजों का चोटिल होना लाजिमी है और इशांत के साथ भी ऐसा हुआ। मगर उन्‍होंने हर बार दमदार वापसी करके अपनी उपयोगिता साबित की। शिखर धवन टॉप ऑर्डर में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं और आईसीसी इवेंट्स में उनके प्रदर्शन के बारे में लोग अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। दीप्ति शर्मा बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और टीम में उनका योगदान बहुत उम्‍दा हैं।'

रोहित शर्मा का बेमिसाल प्रदर्शन

टीम इंडिया के सीमित ओवर के उप-कप्‍तान रोहित शर्मा को 2019 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। वह नियमित रूप से रन बनाते आ रहे हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने वनडे विश्‍व कप के एक एडिशन में पांच शतक जमाए हो। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते बल्‍लेबाज हैं। 

बता दें कि शिखर धवन 2018 में अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने से चूक गए थे। धवन के नाम टेस्‍ट डेब्‍यू में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है और वह दुनिया में एकमात्र बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने लगातार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के लिए दो गोल्‍डन बैट जीते। धवन वनडे में सबसे तेज 2000 और 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज भी हैं।

धवन, इशांत और दीप्ति का उम्‍दा योगदान

इशांत शर्मा के नाम एशिया के बाहर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं महिला टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने भी उम्‍दा प्रदर्शन किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करने और आपकी कड़ी मेहनत की पहचान के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों के लिए नामांकित होने से बड़ा सम्‍मान और कुछ नहीं है। पिछले पांच सालों में रोहित शर्मा ने न सिर्फ व्‍यक्तिगत प्रदर्शन का स्‍तर ऊंचा किया, बल्कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का बेहतरीन अंदाज में नेतृत्‍व भी किया। उनकी कप्‍तानी में भारत ने एशिया कप जीता और कई द्विपक्षीय सीरीज जीती।'

शाह ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा शानदार टीम-मैन हैं और युवाओं के मेंटर भी। वह देश के सबसे बड़े खेल सम्‍मान को पाने के हकदार हैं। इशांत शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया को बुलंदियों पर पहुंचाया है। दीप्ति शर्मा ने भारतीय टीम के निरंतर बेहतर प्रदर्शन में अपना योगदान दिया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल