लाइव टीवी

इंग्‍लैंड टीम में हुई स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स की एंट्री, मानसिक भलाई के लिए लिया था क्रिकेट से ब्रेक

Updated Oct 25, 2021 | 19:03 IST

Ben Stokes will make comeback in Ashes: बेन स्‍टोक्‍स को ट्रेनिंग शुरू करने के लिए उनके सलाहकार और ईसीबी मेडिकल टीम से हरी झंडी मिल चुकी है। बेन स्‍टोक्‍स ने बाएं हाथ की ऊंगली का दूसरा ऑपरेशन कराने के बाद ट्रेनिंग शुरू की थी।

Loading ...
बेन स्‍टोक्‍स
मुख्य बातें
  • बेन स्‍टोक्‍स ने मानसिक भलाई के लिए अनिश्चितकाल तक ब्रेक लिया था
  • बेन स्‍टोक्‍स ने हाल ही में बाएं हाथ की ऊंगली की सर्जरी कराने के बाद दोबारा ट्रेनिंग शुरू की
  • बेन स्‍टोक्‍स की घोषणा के बाद उन्‍हें इंग्‍लैंड की एशेज टीम में जोड़ा गया है

लंदन: Ben Stokes will return to International cricket in the Ashes: इंग्‍लैंड के स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स एशेज सीरीज के जरिये अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। स्‍टोक्‍स को एशेज सीरीज के लिए इंग्‍लैंड टीम में जोड़ा गया है जो 4 नवंबर को ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। स्‍टोक्‍स अपनी टीम के टेस्‍ट विशेषज्ञों और रिजर्व स्‍क्‍वाड के साथ जाएंगे।

बेन स्‍टोक्‍स ने ईसीबी के बयान में कहा, 'मेरी मानसिक भलाई और ऊंगली में चोट ठीक करने के कारण मैंने ब्रेक लिया था। मेरा ध्‍यान अपने साथियों से मिलने और उनके साथ मैदान पर समय बिताने पर लगा है। मैं ऑस्‍ट्रेलिया के लिए तैयार हूं।'

ईसीबी पुरुष क्रिकेट निदेशक एश्‍ले जाइल्‍स ने कहा, 'ऊंगली का सफल ऑपरेशन और पिछले कुछ सप्‍ताहों में मेरे और बेन स्‍टोक्‍स के बीच बातचीत होने के बाद हमारे मेडिकल स्‍टाफ और उनकी प्रबंधन टीम ने क्रिकेटर को खेलने की हरी झंडी दे दी है। बेन ने मुझे फोन पर कहा कि वह क्रिकेट में वापसी को तैयार है और एशेज सीरीज में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उत्‍साहित है।'

बेन स्‍टोक्‍स ने इंग्‍लैंड के लिए आखिरी बार पाकिस्‍तान के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज खेली थी। तब उन्‍होंने इंग्‍लैंड की आपातकाल में बनी दूसरे दर्जे की टीम की अगुवाई की थी। इससे पहले आईपीएल 2021 में उनकी ऊंगली में चोट लगी थी। भारत के खिलाफ घरेलू जमीन पर टेस्‍ट सीरीज शुरू होने से पहले बेन स्‍टोक्‍स ने क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक ब्रेक लेने की घोषणा की थी। 

बेन स्‍टोक्‍स ने टेस्‍ट सीरीज के अलावा आईपीएल 2021 के दूसरे चरण और आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं खेलने का फैसला किया। हाल ही में स्‍टोक्‍स के कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्‍यास करते हुए नजर आए। तभी से अंदाजा लग गया था कि वह जल्‍द ही वापसी की घोषणा कर सकते हैं। स्‍टोक्‍स की वापसी की खबर से इंग्‍लैंड खेमे में खुशी का माहौल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल