- इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उठाया अहम कदम
- स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए अपने अंदाज में जुटाया धन
- इंग्लैंड में भी जारी है कोविड-19 का कहर, खेल गतिविधियां ठप्प
लंदन। पूरा विश्व महामारी की चपेट में है और ज्यादातर देश लॉकडाउन में हैं। ऐसी स्थिति में किसी के लिए मदद के हाथ बढ़ाना भी आसान नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने फैसला किया कि वो इस महामारी के दौर में लोगों के इलाज व मदद में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए धन जुटाएंगे, और उन्होंने ये लॉकडाउन के बीच कर भी दिखाया। स्टोक्स ने शानदार अंदाज में हाफ मैराथन पूरा करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ऑनलाइन धन जुटाने का काम किया है।
बेन स्टोक्स कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहे अस्पतालों और एक चैरिटी के लिये धन जुटाने के मकसद से पहली बार हाफ मैराथन दौड़े। स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश में कहा कि वो खुद को ‘क्रिकेट गार्डन मैराथन टीम’ कहने वाले उन तीन व्यक्तियों से प्रभावित हैं जिन्होंने अपने घर के पिछवाड़े में फुल मैराथन दौड़कर ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और ‘चांस टू शाइन’ फाउंडेशन के लिये धन जुटाया।
स्टोक्स ने कहा, ‘मैं हमेशा से हाफ मैराथन दौड़ना चाहता था लेकिन कभी मौका नहीं मिला। अब लॉकडाउन के बीच बाहर जाकर इस तरह धन जुटाने का यह अच्छा अवसर है।’’
8 किलोमीटर से ज्यादा कभी नहीं दौड़े
बेन स्टोक्स ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए धन जुटाने के मकसद से वो कर दिखाया जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं किया। उन्होने हाफ मैराथन पूरी की जबकि इससे पहले वो कभी 8 किलोमीटर से ज्यादा नहीं दौड़े थे, खुद स्टोक्स ने भी इस बात को स्वीकार किया है। स्टोक्स ने ये भी कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि इससे लोगों को 'क्रिकेट गार्डन मैराथन' को दान देने की प्रेरणा मिलेगी।’
कैंपबेल ने भी किया था ऐसा काम
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले ब्रिटेन के पूर्व भालाफेंक एथलीट (Javelin throw athlete) जेम्स कैंपबेल ने भी कुछ इसी तरह धन जुटाया था। हालांकि कैंपबेल ने इससे भी अलग अंदाज में धन जुटाया। कैंपबेल ने अपने घर के आंगन में ही घूम-घूमकर लगातार दौड़ लगाई और 42 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। उन्होंने इसका ऑनलाइन प्रसारण किया और लॉकाउडन के बीच जरूरतमंदों के लिए तकरीबन 15 लाख रुपये जुटा लिए थे।