लाइव टीवी

IPL 2022 में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के स्‍टार खिलाड़ी नहीं लेंगे भाग, नीलामी की पहली लिस्‍ट हुई जारी

Updated Jan 22, 2022 | 10:59 IST

Star Players not take part in IPL 2022: इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़‍ियों ने आईपीएल 2022 में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है। चार विश्‍व स्‍तरीय खिलाड़‍ियों ने मेगा ऑक्‍शन में नाम नहीं दर्ज कराने का फैसला किया।

Loading ...
बेन स्‍टोक्‍स
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा
  • इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़‍ियों ने आईपीएल से किया किनारा
  • यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम भी विदेशी खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट से गायब है

नई दिल्‍ली: बेन स्‍टोक्‍स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट और मिचेल स्‍टार्क ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के इन बड़े नामों ने मेगा ऑक्‍शन के लिए अपना नाम नहीं देने का फैसला किया। इस साल आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होना है। रूट ने पहले ही बता दिया था कि वह इंग्‍लैंड की टेस्‍ट क्रिकेट को सुधरने के लिए आईपीएल का समौता करेंगे। मगर स्‍टोक्‍स, आर्चर और स्‍टार्क का फैसला हैरानीभरा लगा।

आईपीएल फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार रात शुरूआती लिस्‍ट जारी की, जिसमें 1200 (1214) से ज्‍यादा खिलाड़‍ियों ने नीलामी में अपना नाम दर्ज कराया है। कुछ दिग्‍गज अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़‍ियों ने खुद को उपलब्‍ध कराया है। इसमें पैट कमिंस (बेस प्राइस 2 करोड़), डेविड वॉर्नर (बेस प्राइस 2 करोड़), स्‍टीव स्मिथ (बेस प्राइस 2 करोड़), क्विंटन डी कॉक (बेस प्राइस 2 करोड़), फाफ डु प्‍लेसिस (बेस प्राइस 2 करोड़) और मार्क वुड (बेस प्राइस 2 करोड़) का नाम शामिल है। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक वुड पिछले साल नीलामी में शामिल नहीं थे।

दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज आक्रमण की तिकड़ी कगिसो रबाडा (2 करोड़), लुंगी एनगिडी (50 लाख) और मार्को जानसेन (50 लाख) ने नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। बीसीसीआई ने हालांकि अपने मेल में नीलामी की तारीख और स्‍थान का उल्‍लेख नहीं किया है। अन्‍य लोगों में ड्वेन ब्रावो (2 करोड़) ने अपना नाम लिखाया जबकि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम लिस्‍ट से गायब रहा। क्रिस गेल आईपीएल की शुरूआत से लीग का नियमित हिस्‍सा रहे हैं। मगर वेस्‍टइंडीज के अनुभवी बल्‍लेबाज को शायद एहसास हो गया है कि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और उनकी बल्‍लेबाजी में अब पहले जैसी धार नहीं रही है।

नीलामी में जिन 1214 खिलाड़‍ियों ने नाम दर्ज कराया है, उसमें 896 भारतीय जबकि 318 विदेशी खिलाड़ी हैं। लिस्‍ट में 270 कैप्‍ड, 903 अनकैप्‍ड और सहायक देश जैसे नेपाल, यूएई, ओमान, स्‍कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के 41 खिलाड़ी व अमेरिका के 14 खिलाड़ी शामिल हैं।

अगर प्रत्‍येक फ्रेंचाइजी ने अपने स्‍क्‍वाड में 25 खिलाड़‍ियों को रखा तो 217 खिलाड़‍ियों को नीलामी में खरीदा जाएगा। इनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे। यह माना जा रहा है कि सभी टीमें अपने खिलाड़‍ियों का कोटा पूरा करेंगी, फिर भी बड़ी संभावना है कि 200 खिलाड़‍ियों का नाम नीलामी में आ सकता है।

खास बातें

  • कुल खिलाड़ी - 1214
  • भारतीय खिलाड़ी - 896
  • विदेशी खिलाड़ी - 318
  • कैप्‍ड खिलाड़ी - 270
  • अनकैप्‍ड खिलाड़ी - 903
  • सहायक देशों के खिलाड़ी - 41
  • कैप्‍ड नहीं वाले भारतीय खिलाड़ी - 61
  • कैप्‍ड नहीं अंतरराष्‍ट्रीय वाले खिलाड़ी - 209
  • अनकैप्‍ड भारतीय, जो पहले आईपील में खेल चुके हो - 143
  • अनकैप्‍ड इंटरनेशनल खिलाड़ी, जो पहले आईपीएल का हिस्‍सा रहे हो - 06
  • अनकैप्‍ड इंटरनेशनल खिलाड़ी - 62
     

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल