लाइव टीवी

भुवनेश्‍वर कुमार के करियर पर लटकी तलवार, किया बड़ा खुलासा

Updated Dec 29, 2019 | 18:13 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Bhuvneshwar Kumar on his return: भुवनेश्‍वर कुमार ने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कब प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकेंगे। वह अभी टी20 विश्‍व कप के बारे में भी कुछ नहीं सोच रहे हैं।

Loading ...
bhuvneshwar kumar
मुख्य बातें
  • भुवनेश्‍वर कुमार को नहीं पता कि वह कब प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे
  • भुवी ने एनसीए पर कोई आरोप लगाने से इंकार किया
  • भुवी ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी, लेकिन फिर चोट के कारण बाहर हुए

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार को भरोसा नहीं है कि वह कब प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। वह इस बात का पता करने में जुटे हैं कि स्‍पोर्ट्स हर्निया का उपचार कराने के लिए सर्जरी की जरुरत तो नहीं। यह अनुभवी तेज गेंदबाज कथित तौर पर अपने रिहैबिलिटेशन में खामी के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता। वह हालांकि हैरान है कि उनके हर्निया का पता पहले क्यों नहीं चला।

भुवनेश्‍वर कुमार ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्‍यु में कहा, 'वर्ल्‍ड टी20 में अभी 9 महीने का समय है। मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं। पहली चीज फिट होना है और मुझे नहीं पता कि कब फिट हो पाउंगा।' एनसीए की भूमिका के सवाल पर 29 साल के भुवनेश्‍वर ने कहा, 'यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे लेता है। उन्हें एनसीए से बात करनी चाहिए। एनसीए ने निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया होगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ और वे इसका पता क्यों नहीं लगा पाए। फिर भी इस बारे में टिप्पणी करने के लिए मैं सही व्यक्ति नहीं हूं क्योंकि शायद मैं कुछ और कहूं और बीसीसीआई किसी और निष्कर्ष पर पहुंचे।'

टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 114 वनडे और 43 टी20 खेल चुके मेरठ के भुवनेश्वर से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी एनसीए में जाने से डरते हैं तो उन्होंने कहा, 'यह किसी भी खिलाड़ी की व्यक्तिगत इच्छा है कि वह एनसीए जाना चाहता है या नहीं।' अपने उबरने की प्रक्रिया पर भुवनेश्वर ने कहा कि उन्हें डॉक्‍टर से मुलाकात का इंतजार है, जिसके बाद सर्जरी की जरुरत का स्‍पष्‍टीकरण मिलेगा।

भुवनेश्वर ने कहा, 'सर्जरी को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है, लेकिन स्पोर्ट्स हर्निया के मामले में आम तौर पर सर्जरी ही की जाती है। मगर मुझे डॉक्‍टर से मिलना है। मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या होगा, लेकिन हम जितना जल्दी संभव हो सके इसका उपचार कराने का प्रयास कर रहे हैं। जब तक मैं डॉक्टर से सलाह नहीं ले लेता तब तक नहीं बता सकता कि कब वापसी करूंगा क्योंकि यह उपचार पर निर्भर करेगा।'

भुवनेश्‍वर कुमार ने हाल ही में वेंस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी, लेकिन वह एक बार फिर चोटिल होग गए। भुवनेश्वर से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए क्या उनके और एक अन्य चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर (स्ट्रेस फ्रेक्चर) के बीच सीधी टक्कर है तो उन्होंने कहा, 'जब मैं फिट हो जाऊंगा तो यह प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इसलिए मैं इस बारे में नहीं सोच रहा कि कौन मौजूद है। चयन मेरे हाथ में नहीं है और ना ही यह मेरा काम है। मेरा काम प्रदर्शन करना है और मैं ऐसा करूंगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल