लाइव टीवी

मुकाबला कड़ा होगा: पाकिस्तान से टी20 विश्वकप मैच पर भुवनेश्वर का बेबाक बयान, टेस्ट में फ्यूचर पर भी खुलकर बोले

Updated Jul 17, 2021 | 15:39 IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान से टी20 विश्वकप मैच पर बेबाक बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में फ्यूचर पर भी खुलकर अपनी बात रखी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
भुवनेश्वर कुमार (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • भुवनेश्वर कुमार इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं
  • श्रीलंका दौरे पर भुवी टीम के उपकप्तान हैं
  • उन्होंने टी20 विश्व कप मैच पर राय रखी

कोलंबो; अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा काफी रोमांचक होता है लेकिन टीम इस समय टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रही है क्योंकि इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा घोषित किये गये टी20 विश्व कप के पूल में एक ही ग्रुप में रखा है जो 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जायेगा।

'पाकिस्तान से निश्चित रूप से बेहद कड़ा मुकाबला होगा'

भुवनेश्वर इस समय सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये श्रीलंका में हैं, उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'देखिये, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक होता है और इस मैच में हमेशा दबाव रहता है इसलिये यह निश्चित रूप से बेहद कड़ा मुकाबला होगा।'उन्होंने कहा, ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हमने इसके बारे में कुछ सोचा नहीं है, कि यह कैसा होगा क्योंकि अभी इससे पहले काफी क्रिकेट बचा है। हमे श्रीलंका में मैच खेलने हैं, इंग्लैंड में टेस्ट मैच हैं, फिर आईपीएल है जिसके बाद विश्व कप होगा।'

'आईपीएल खत्म होते ही विश्व कप के बारे में सोचना शुरू करेंगे'

मेरठ में जन्में 31 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, 'लेकिन एक बार आईपीएल खत्म होता है तो हम इसके बाद हम विश्व कप के बारे में सोचना शुरू कर देंगे। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने करियर में कई भारत-पाक मैचों का हिस्सा हो चुके हैं, उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मुकाबले में बड़ी भूमिका अदा करेंगे। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘आईसीसी टी20 विश्व कप स्पेशल’ में कहा, 'सीनियर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वे युवा खिलाड़ियों को शांत बनाये रखें क्योंकि भावनायें आपको क्रिकेट का मैच नहीं जीता सकतीं बल्कि गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला ही आपको क्रिकेट मैच जीता सकता है।'

'भारत को पिछली विश्व कप जीत पीछे छोड़ देना चाहिए'

उन्होंने कहा, 'इसलिये जब भारतीय टीम पाकिस्तान से खेलेगी तो विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर काफी जिम्मेदारी होगी।'
उन्होंने कहा कि भारत को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप की जीत को पीछे छोड़ देना चाहिए। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। गंभीर ने कहा, '2007 टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा होना विशेष था लेकिन मैं इसे भूल चुका हूं।' उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं, तो भारत को उससे आगे बढ़ने की जरूरत है। इसे 13 साल से भी ज्यादा हो गये हैं और मुझे लगता है कि हमें 2007 और 2011 की जीत को पीछे छोड़ देना चाहिए।'

'टेस्ट में भविष्य पर भुवी ने कहा, कोई प्रारूप प्राथमिकता नहीं'

भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में से किसी एक को प्राथमिकता नहीं देना चाहते लेकिन वह भविष्य में एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में सफेद जर्सी पहनने के विचार के खिलाफ नहीं है। इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के दौरान उनकी कमी महसूस की गयी। और अब उन्होंने हाल में हो रही चर्चाओं के संबंध में बात साफ कर दी जिसमें कहा जा रहा था कि वह खुद ही खेल के पारपंरिक प्रारूप में नहीं खेलना चाहते।

अगले 12 से 18 महीने के चक्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में उनका क्या विचार है तो उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिये कोई प्राथमिकता नहीं है भले ही यह लाल गेंद का क्रिकेट हो या फिर सफेद गेंद का। अगर मैं लाल गेंद के क्रिकेट के लिये चुना जाता हूं और मैं टीम का हिस्सा होता हूं तो मैं निश्चित रूप से योगदान करने की कोशिश करूंगा।' भारत की श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला रविवार को वनडे से शुरू हो रही है, उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी क्रिकेट को प्राथमिकता देने के बारे में नहीं सोच रहा हूं इसलिये सभी प्रारूपों के लिये तैयारी पर काम कर रहा हूं।'

भुवनेश्वर अंतिम टेस्ट 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेले

इंग्लैंड के बाद अगली टेस्ट श्रंखला न्यूजीलैंड के साथ घरेलू मैदान पर है जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ उसके मैदान पर श्रृंखला होगी। भुवनेश्वर भारत के लिये अंतिम टेस्ट 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेले थे। भारत अगले साल श्रीलंका और आस्ट्रेलिया की मेजबानी भी करेगा और फिर बांग्लादेश से उसके मैदान पर श्रृंखला खेलेगा। उन्होंने कहा, 'मैं इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं, निश्चित रूप से 18-20 महीनों के बारे में नहीं। मैं इन सभी तीनों प्रारूपों के लिये खुद को तैयार करूंगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल