लाइव टीवी

जानिए कौन सा गेंदबाज है टी20 वर्ल्ड कप में विकेटों का बादशाह?

Updated Sep 01, 2021 | 06:40 IST

Most wickets in T20 World Cup History| टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका और पाकिस्तान के गेंदबाजों का दबदबा है। 

Loading ...
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुख्य बातें
  • टॉप टेन में नहीं है एक भी भारतीय गेंदबाज
  • टॉप 5 में है पाकिस्तानी और श्रीलंकाई गेंदबाजों का दबदबा
  • मौजूदा गेंदबाजों में सबसे आगे हैं बांग्लादेश का बॉलर

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2021 को लेकर पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों में धीरे धीरे खुमारी बढ़ने लगा है। इस बार कोरोना संकट के बीच टी20 विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में होने जा रहा है।

आम तौर पर क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है जहां दर्शकों को चौकों छक्कों की बारिश होता देखना रास आता है। लेकिन समय के साथ गेंदबाजों ने भी खुद को फटाफट क्रिकेट के लिहाज से ढाल लिया है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले पांच गेंजबाजों पर।

शाहिद अफरीदी: 
इस सूची में पहले पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम है। अफरीदी ने साल 2007 से 2016 के बीच 6 बार टी20 विश्व कप में शिरकत की और इस दौरान 23.25 के औसत और 6.71 की इकोनॉमी के साथ कुल 39 विकेट झटके। 11 रन दकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 

लसिथ मलिंगा:
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता था। मलिंगा ने साल 2007 में पहले टी20 विश्व से लेकर 2016 तक 6 बार फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ में शिरकत की और इस दौरान खेले 31 मैचों में 20.07 के शानदार औसत और 7.43 की इकोनॉमी से 38 विकेट झटके। 31 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 

सईद अजमल: 
टी20 विश्व कप में विकेटों की बादशाहत की सूची में तीसरा नाम सईद अजमल का है। सईद अजमल ने विश्व कप में खेले 23 मैचों में 16.86 के औसत और 6.79 की इकोनॉमी के साथ कुल 36 विकेट झटके। 19 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

अजंथा मेंडिस:
श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अंजथा मेंडिस ने अपनी फिरकी पर दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को फंसाते हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेले 21 मैच में 15.02 की औसत और 6.70 की इकोनॉमी के साथ कुल 35 विकेट झटके। 8 रन खर्च करके 6 विकेट उनका इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। 

उमर गुल: 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने अपनी स्विंग और सीम गेंदबाजी के दम पर टी20 विश्व कप में जमकर कहर परपाया। साल 2007 से 2014 के  बीच पांच बार विश्व कप में उन्होंने शिरकत की और 24 मैच में 35 विकेट झटककर सबसे ज्यादा विकेट झटके वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर है। 

मौजूदा खिलाड़ियों का हाल
अगर मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 25 मैच में 30 विकेट के साथ सातवें, ड्वेन ब्रावो 29 मैच में 25 विकेट के साथ 9वें और सैमुअल बद्री 15 मैच में 24 विकेट के साथ 10वें पायदान पर काबिज हैं। कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप टेन विकेट टेकर्स की लिस्ट में नहीं है। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल