लाइव टीवी

'मेरे पैसे दिलाएगा बीसीसीआई?': इस दिग्गज ने पूर्व आईपीएल टीम पर लगाया पैसा ना देने का आरोप

Updated May 24, 2021 | 22:12 IST

Brad Hodge alleges former IPL team of owing his money: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने सालों बाद अपनी पूर्व आईपीएल टीम पर लगाया पैसे ना देने का आरोप। बीसीसीआई से मांगी मदद।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Brad Hodge
मुख्य बातें
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने मांगी मदद
  • बीसीसीआई से की गुजारिश, पूर्व आईपीएल टीम से दिलाया जाए बाकी पैसा
  • खत्म हो चुकी आईपीएल टीम कोच्चि टस्कर्स का मामला उठाया

भारतीय महिला क्रिकेटरों को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए आईसीसी टी20 विश्व कप की ईनामी राशि का भुगतान नहीं हुआ था। लेकिन अब खबर है कि अगले हफ्ते इसका भुगतान किया जा रहा है। इस खबर के आने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉज ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने अपनी मांग रख दी। ये मांग आईपीएल टीम द्वारा 10 साल पहले पूरी रकम ना देने से जुड़ी है।

ब्रैड हॉज 10 साल पहले आईपीएल 2011 में कोच्चि टस्कर्स टीम से जुड़े थे। वो टीम आईपीएल से सिर्फ दो साल के लिए जुड़ी थी और उसके बाद खत्म कर दी गई। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का एक ट्वीट इंग्लैंड के अखबार में छपा है जिसमें हॉज ने कहा है कि, "दस साल पहले आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए अब भी उनकी 35 प्रतिशत फीस का भुगतान होना बाकी है। क्या बीसीसीआई उस पैसे को लोकेट कर सकता है?"

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स के लिए 14 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 35.63 की औसत से 285 रन बनाए थे। जब कोच्चि टस्कर्स टीम बैंक गारंटी देने में असफल रही थी तो बीसीसीआई ने उस फ्रेंचाइजी का करार खत्म करने का फैसला सुना दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल