लाइव टीवी

दिग्‍गज ब्रेट ली को पसंद आई युवा भारतीय महिला खिलाड़ी, इन‍के क्रिकेट की खूब की तारीफ

Updated Mar 03, 2020 | 09:33 IST

Brett Lee praise Indian Women Player: ब्रेट ली को मौजूदा विश्‍व कप में टीम इंडिया की इस युवा महिला खिलाड़ी ने खूब प्रभावित किया है। ली ने युवा भारतीय महिला खिलाड़ी के बारे में जानिए क्‍या कहा।

Loading ...
ब्रेट ली
मुख्य बातें
  • पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने युवा शैफाली वर्मा की जमकर तारीफ की
  • ली ने कहा कि शैफाली ने भारतीय महिला टीम में निडर ऊर्जा भरी है
  • ली ने साथ ही कहा कि शैफाली की बल्‍लेबाजी देखने में काफी मजा आता है

सिडनी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मौजूदा आईसीसी महिला टी20 विश्‍व कप के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्‍लेबाज शैफाली वर्मा से काफी प्रभावित हैं। ली ने 16 साल की वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि युवा बल्‍लेबाज टीम में निडर ऊर्जा लेकर आईं हैं। शैफाली ने फटाफट क्रिकेट में 147.97 के स्‍ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं।

ली हुए वर्मा के मुरीद

मौजूदा टूर्नामेंट में शैफाली ने 161 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर श्रीलंका के खिलाफ 47 रन रहा। आईसीसी ने ब्रेट ली के हवाले से कहा, 'शैफाली वर्मा टॉप ऑर्डर में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। वह भारतीय बल्‍लेबाजी में निडर ऊर्जा लेकर आईं हैं और उन्‍हें बल्‍लेबाजी करते देखने में मजा आता है। आपको एहसास है कि वह बड़ा स्‍कोर भी बनाएंगी। अब तक उन्‍होंने अर्धशतक नहीं जमाया है, जो गेंदबाजों के लिए चिंता करने वाली और उसी समय उत्‍साहित करने वाली बात है।'

भारतीय टीम 2018 महिला टी20 विश्‍व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। अब हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कोशिश पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्‍व कप के फाइनल में पहुंचने की है। ली ने कहा, 'हमने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शैफाली का खेल देखा कि वह भारत के लिए कितना शानदार खेल रही हैं। इसमें कोई हैरानी नहीं है कि भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर क्‍यों है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही कभी फाइनल में नहीं पहुंची हो, लेकिन यह अलग टीम है, जैसी हमने पहले कभी नहीं देखी।'

भारत ने सभी मुकाबले जीते

पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने साथ ही कहा, 'टीम इंडिया के पास शैफाली वर्मा और पूनम यादव के रूप में संयुक्‍त मैच विजेता खिलाड़ी हैं। दोनों ने ही बल्‍ले और गेंद से निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। हम सभी जानते हैं कि भारत के पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी हैं। मगर हरमनप्रीत कौर के पास ऐसी टीम है, जो बड़े खिलाड़‍ियों को सपोर्ट करती हैं और जब वह दूर हुईं तो उनकी जगह बेहतर तरीके से भरी।' बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने अपने सभी लीग मैच जीते। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्‍लैंड या फिर दक्षिण अफ्रीका से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल