लाइव टीवी

Day Night Test: आखिरी दो दिन का नहीं हुआ खेल, दर्शकों के रुपए लौटाएगा कैब

Updated Nov 25, 2019 | 16:32 IST | भाषा

CAB will return money: कैब के सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, कैब ने हमेशा क्रिकेट प्रेमियों का साथ दिया है और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। इस बाद भी कोई अपवाद नहीं होगा।

Loading ...
विराट कोहली

कोलकाता: भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के तीसरे ही दिन समाप्त होने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने चौथे और पांचवें दिन का टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों के पैसे लौटाने का फैसला किया है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट दो दिन से कुछ अधिक समय चला और भारत ने रविवार को इसे पारी और 46 रन से जीत लिया।

कैब ने बयान में कहा, 'चौथे और पांचवें दिन के टिकट का पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले उन सभी लोगों को मैसेज भेजा जाएगा, जिन्होंने सिर्फ इन दो दिनों के टिकट बुक किए हैं।' भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी विकेट हासिल किए, जिससे भारत ने अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया।

कैब के सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, 'कैब ने हमेशा क्रिकेट प्रेमियों का साथ दिया है और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। इस बाद भी कोई अपवाद नहीं होगा। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि अंतिम दो दिन के टिकट का पैसा लौटाया जाए जिस दिन कोई मैच नहीं हुआ।'

इस मैच के लिए दैनिक टिकट की कीमत 50, 100 और 150 रुपये थी। कैब ने कहा, 'प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में आने के लिए हम दर्शकों के आभारी हैं। लोगों को पता था कि तीसरे दिन काफी खेल नहीं होगा लेकिन इसके बाद काफी दर्शक आए जो काफी सुखद है। संघ ने कहा, 'लोगों की टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी वापस लाने के लिए यह कदम उठाने पर हम बीसीसीआई और उसके अध्यक्ष सौरव गांगुली का आभार जताना चाहते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल