लाइव टीवी

मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली की बेटी वमिका का फोटो लिया, फैंस ने कैमरामैन को जमकर लताड़ा

Updated Jun 03, 2021 | 11:18 IST

Virat Kohli' daughter Vamika: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और उनकी पत्‍नी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने मीडिया से अपील की है कि वह उनकी बेटी वमिका से दूरी बनाकर रखे।

Loading ...
विराट कोहली अनुष्‍का शर्मा और वमिका
मुख्य बातें
  • मुंबई एयरपोर्ट पर कोहली की बेटी वमिका का फोटो लेने की कोशिश की गई
  • अनुष्‍का-कोहली पहले ही मीडिया से अपील कर चुके हैं कि वमिका से दूरी बनाए रखें
  • भारतीय टीम बुधवार को यूके दौरे पर रवाना हुई

मुंबई: ऐसी कई सेलिब्रिटीज हैं जो अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक करना पसंद नहीं करते और इसके बारे में वो सोशल मीडिया पर ज्‍यादा पोस्‍ट भी नहीं करते। ऐसी ही एक जोड़ी भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और उनकी पत्‍नी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा की है। इस जोड़ी ने दिसंबर 2017 में शादी की और जनवरी 2021 में अपनी बेटी वमिका का दुनिया में स्‍वागत किया।

अपनी बेटी की खुशखबरी की खबर साझा करते हुए विराट और अनुष्‍का ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्‍होंने मीडिया से अपील की थी कि उनकी निजता का सम्‍मान करें और वमिका के फोटोज न खींचे। इसके बाद कई मौकों पर अनुष्‍का और वमिका के विराट संग फोटोज खींचने की कोशिश की गई, जिसके बाद फैंस ने कैमरामैन को लताड़ लगाई है कि वह इस जोड़ी की निजता का सम्‍मान करें।

भारतीय टीम बुधवार को इंग्‍लैंड दौरे के लिए रवाना हुई। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के साथ उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा और वमिका भी यूके दौरे पर साथ गए। वमिका अनुष्‍का की बाहों में नींद ले रही थी। हालांकि, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने बेटी को फोटो क्लिक से बचाने के लिए अपना पूरा जोर लगाया। कैमरामैन कुछ झलकियां पाने में कामयाब हुए और इसके फोटोज बहुत कम समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

कैमरामैन पर भड़के यूजर्स

कुछ यूजर्स विरुष्‍का की बेटी की झलक पाकर खुश हुए, लेकिन कई यूजर्स ने इन फोटोज को देखने के बाद कैमरामैन पर जमकर भड़ास निकाली। एक यूजर ने लिखा, 'उस बच्‍ची का दम घुट रहा होगा, बहुत ज्‍यादा ढका हुआ है।' एक यूजर ने लिखा, 'शर्मनाक। कृपया उनकी निजता का सम्‍मान करें।' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'ये पापाराजी मानते ही नहीं, इस तरह के पोस्‍ट देखकर गुस्‍सा आ रहा है। देखिए उस बच्‍ची का चेहरा बचाने के लिए किस तरह उसे ढका गया है।'

एक और यूजर ने लिखा, 'आपको शर्म आना चाहिए। आप क्‍यों बेटी के फोटो पोस्‍ट कर रहे हैं। उनके माता-पिता के विचारों का सम्‍मान करें। वो नहीं चाहते कि बेटी की फोटो खींची जाए। तो आप क्‍यों पोस्‍ट कर रहे हैं?' एक और यूजर ने लिखा, 'कैमरे का फ्लैश बहुत खराब है, कम से कम यह तो देखिए कि बच्‍चा सो रहा है। यह ऊंची लाइट्स बच्‍चों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इंसान बने और भगवान के लिए अन्‍य लोगों को इंसान बने रहने दे। वो कोई वस्‍तु नहीं हैं। क्‍या आप उनकी निजता का सम्‍मान करेंगे?' एक यूजर ने लिखा, 'कोई इज्‍जत ही नहीं।'

कुछ दिनों पहले भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर सवाल-जवाब सत्र आयोजित किया था। तब एक यूजर ने पूछा था कि कब आप अपनी बेटी की झलक दिखाएंगे। इस पर भारतीय कप्‍तान ने जवाब दिया था, 'हमने जोड़ी के रूप में फैसला किया है कि तब तक अपनी बेटी का फोटो सोशल मीडिया पर नहीं लाएंगे जब तक उसे पता न चले कि सोशल मीडिया क्‍या है और फिर वह अपना च्‍वाइस खुद कर सकती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल