लाइव टीवी

श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम कप्तान ने रचा इतिहास, नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड 

Updated Sep 29, 2019 | 20:19 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अटपट्टू ने रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में इतिहास रच दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
चमारी अटपट्टू
मुख्य बातें
  • चमारी अटपट्टू ने खेली 66 गेंद में 113 रन की पारी
  • बनी टी-20 में शतक जड़ने वाली श्रीलंका की पहली महिला बल्लेबाज
  • बनीं महिला अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली एशियाई बल्लेबाज

सिडनी: श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अटपट्टू ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में रनों का पीछा करते हुए शतक जड़ने का अनोखा कारनामा कर दिखाया। वह महिला क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ने वाली पहली कप्तान बन गई हैं। 

चमारी अटपट्टू ने 66 गेंद में 113 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जड़े। ऐसी धमाकेदार पारी खेलने के  बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं और श्रीलंका को जीत के लिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया। एश्ले गार्डनर ने 49 और एलिसा हिली ने 43 रन पारी खेली। राना सिंघे श्रीलंकी की सबसे सफल गेंदबाज रहीं उन्होंने 44 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए पारी की शुरुआत चमारी अटपट्टू और यशोदा मेंडिस ने की। लेकिन मेंडिस (7)रन आउट होकर जल्दी पवेलियन लौट गईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं अनुष्का संजीवनी(7) भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाईं। ऐसे में श्रीलंका का स्कोर 27 रन पर 2 विकेट हो गया। इसके बाद कप्तान ने धमाकेदार तरीके से रन बनाना शुरु किया और तीसरे विकेट के लिए हंसिमा करुणारत्ने के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। 

करुणारत्ने(16) भी 14वें ओवर की चौथी गेंद पर कैच होकर पवेलियन लौट गईं। ऐसे में कप्तान ने एक बार फिर चौथे विकेट के लिए नीलाक्षी डिसिल्वा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 161 रन तक पहुंचा दिया। चमारी एक छोर थामकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती रहीं उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। ऐसे में शतक पूरा करने के बाद 18वें ओवर की चौथी गेंद पर मिगन शट की गेंद पर बोल्ड हो गईं। उन्होंने 66 गेंद पर 113 रन बनाए। इसके बाद 20 ओवर में श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और 41 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। 

मैच गंवाने के बावजूद चमारी अटपट्टू ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उनकी ये पारी टी-20 में किसी भी एशियाई बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। वहीं यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी महिला बल्लेबाज द्वारा बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। अटपट्टू अंतरारष्ट्रीय टी-20 में शतक जड़ने वाली पहली श्रीलंकाई कप्तान भी बन गई हैं।  

  

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल