लाइव टीवी

IPL 2021: धोनी के 27 गेंदों में 18 रन बनाने पर बचाव में उतरे चेन्नई के कोच, बोले- बड़े शॉट खेलने के लिए...

Updated Oct 05, 2021 | 12:40 IST

Stephen Fleming on MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहद धीमी पारी खेली। धोनी के 27 गेंदों में 18 रन बनाने पर चेन्नई के कोच प्लेमिंग उनके बचाव में आगे आए हैं।

Loading ...
महेंद्र सिंह धोनी (तस्वीर साभार- आईपीएल)
मुख्य बातें
  • चेन्नई को दिल्ली के हाथों 3 विकेट से शिकस्त मिली
  • चेन्नई ने 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे
  • धोनी ने बगैर चौके-छक्के के 27 गेंदों में 18 रन बनाए

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी लय हासिल करने के लिए जूझ रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए कहा कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के विकेट पर किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं था। 

धोनी का डेथ ओवरों में नहीं चला बल्ला

धोनी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी निभानी थी लेकिन उन्होंने 20वें ओवर में आउट होने से पहले 27 गेंदों पर 18 रन बनाए। चेन्नई ने यह मैच तीन विकेट से गंवाया और फ्लेमिंग ने माना कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए।

'बड़े शॉट के लिए यह मुश्किल विकेट था'

फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वह (धोनी) अकेले नहीं थे। इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं था। बड़ा स्कोर करने या बड़े शॉट खेलने के लिए यह मुश्किल विकेट था इसलिए 137 रन का स्कोर भी पर्याप्त लग रहा था।' उन्होंने कहा, 'दोनों टीमें पारी के अंत में रन बनाने के लिए जूझ रही थी। अगर हमने 10-15 रन और बनाए होते तो परिणाम अलग हो सकता था।'

'दिल्ली ने 5 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की'

फ्लेमिंग ने कहा कि दिल्ली ने आखिरी पांच ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और ऐसे में रन बनाना मुश्किल था। उन्होंने कहा, 'रन बनाना मुश्किल था और दिल्ली ने इस बीच बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उनके आखिरी पांच ओवर बहुत अच्छे थे, जिससे रन बनाना आसान नहीं था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल