लाइव टीवी

पैट कमिंस के खिलाफ पुजारा के संघर्ष पर जहीर खान ने जताई चिंता 

Updated Dec 31, 2020 | 11:15 IST

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने पैट कमिंस के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा के संघर्ष पर चिंता जाहिर की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
चेतेश्वर पुजारा और पैट कमिंस
मुख्य बातें
  • पैट कमिंस पुजारा को सीरीज में बना चुके हैं चार में से तीन बार शिकार
  • चार पारियों में पुजारा के बल्ले से निकले हैं केवल 63 रन
  • पिछले दौरे पर तीन शतक जड़ने वाले खिलाड़ी के बल्ले से इस बार नहीं निकला है एक भी अर्धशतक

मेलबर्न: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा को संघर्ष करते हुए देखना चिंता की बात है। पुजारा ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे। लेकिन इस बार पहले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में कमिंस ने तीन बार पुजारा को आउट किया है। पुजारा ने इस बार अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।

जहीर ने सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर कहा, 'इसमें कोई दोराय नहीं है कि यह चिंता का विषय है। लेकिन यह उसी तरह है जैसे हम स्टीव स्मिथ के बारे में बात कर रहे थे, जैसा कि वह महसूस करेंगे। उन्होंने कहा था कि उन्होंने एक दिन अपनी लय में लौटेंगे।'

पुजारा को निकालना होगा इस समस्या का समाधान
उन्होंने कहा, 'उन्हें इसका समाधान निकालना होगा, क्योंकि यह वही हमला था जिसके खिलाफ उन्होंने पिछली सीरीज में तीन शतक बनाए थे। हां, कमिंस की डिलीवरी का कोण उन्हें परेशान कर रहा है और कहीं न कहीं मुझे लगता है कि यह फॉर्म से संबंधित है।' 

जहीर ने ये भी कहा, पैट कमिंस पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे और किसी ने इस तरह उनकी कमजोरी का फायदा नहीं उठाया था। अगर वो पिछली सीरीज में होते तो हो सकता है परिणाम कुछ और होता।



शानदार गेंदों पर कमिंस ने किया है पुजारा का शिकार
मैच के दौरान कॉमेंट्रेटर्स ने भी पाया है कि पुजारा को कमिंस ने शानदार गेंदों पर अपना शिकार बनाया है। कमिंस दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। लेकिन जहीर को लगता है पुजारा जल्दी ही फॉर्म में वापसी करेंगे। लेकिन उनका फॉर्म में नहीं होना टीम के लिए चिंता की बात है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा दौरे में अबतक खेले दो टेस्ट की चार पारियों में वो 43,0, 17 और 3 रन की पारी खेल सके हैं। उनके बल्ले से चार पारियों में तकरीबन 16 के औसत से रन निकले हैं। ऐसे में टीम इंडिया को अपने दिग्गज और मिस्टर भरोसेमंद के बल्ले से एक बड़ी पारी का इंतजार है। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल