लाइव टीवी

चेतेश्‍वर पुजारा ने अपनाया एक फॉर्मूला, उनकी लय लौटी और अब निडर होकर उठा रहे हैं अपने खेल का लुत्‍फ

Updated Nov 23, 2021 | 16:16 IST

Cheteshwar Pujara on his batting: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट से पूर्व चेतेश्‍वर पुजारा ने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बातचीत की। पुजारा ने कहा कि निडर दृष्टिकोण के साथ बल्‍लेबाजी करने से उनकी लय लौट आई है।

Loading ...
चेतेश्‍वर पुजारा
मुख्य बातें
  • चेतेश्‍वर पुजारा ने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बातचीत की
  • पुजारा ने कहा कि उन्‍हें शतक नहीं जमाने का मलाल नहीं है
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच गुरुवार से शुरू होगा पहला टेस्‍ट

कानपुर: टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले चेतश्वर पुजारा को इस बात की खुशी है कि निडर दृष्टिकोण के साथ बल्लेबाजी करने से उनकी लय लौट आई है और वह अब खुद पर गैरजरूरी दबाव नहीं डालेंगे। पुजारा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से टेस्ट शतक नहीं बनना उनके लिए तब तक चिंता की बात नहीं है जब तक उनके बल्ले से निकले 80 और 90 रन टीम को जीत दिलाने में मदद करें।

टीम के अभ्यास सत्र के दौरान पुजारा से जब पूछा गया कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में आक्रामक बल्लेबाजी के उन्हें फायदा हुआ तो उन्होंने कहा, 'हां, मुझे ऐसा लगता है। जब प्रदर्शन की बात आती है तो मानसिकता थोड़ी अलग थी, लेकिन जब तकनीक की बात आती है तो मुझे नहीं लगता कि तकनीक में कोई बड़ा बदलाव आया है।  मैं थोड़ा निडर था, जिससे मदद मिली।' उन्होंने माना कि वह खुद पर बहुत ज्यादा दबाव बना लेते थे लेकिन लीड्स और ओवल में 91 और 61 रन की पारी खेलने के बाद चीजें बदल गयी।

शतक नहीं जमा पाना कोई समस्‍या नहीं: पुजारा

पुजारा ने कहा, 'आपको अपने ऊपर बहुत अधिक दबाव डालने की आवश्यकता नहीं है और जो कुछ हो रहा है उसके बारे में बहुत अधिक चिंता करने के बजाय बस कोशिश करें और मैदान में जाकर अपने खेल का आनंद लें। इंग्लैंड सीरीज के दौरान यही मानसिकता थी। अब तक तैयारी अच्छी रही है और भारतीय परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से अगले कुछ टेस्ट मैचों में मदद मिलेगी।' पुजारा ने जनवरी 2019 के बाद से टेस्ट शतक नहीं लगाया है लेकिन उनके लिए यह कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरे शतक की बात है तो जब होगा तब होगा। मेरा काम टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करना है और ऐसा नहीं है कि मैं रन नहीं बना रहा हूं। मैं 80 या 90 रन की पारी खेल रहा हूं।  मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और टीम के लिए योगदान दे रहा हूं। मुझे अपने शतक की परवाह नहीं है। यह एक पारी की बात है।'

सिर्फ एक पारी दूर हैं अजिंक्‍य रहाणे: पुजारा

कानपुर टेस्ट में टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे भी कुछ समय से लगातार बड़ी खेलने में नाकाम रहे है लेकिन पुजारा का मानना है कि वह बड़े स्कोर से सिर्फ एक पारी दूर है। उन्होंने कहा, 'वह एक महान खिलाड़ी है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब खिलाड़ी कठिन समय से गुजरता है और यह खेल का हिस्सा है। इसलिए उतार-चढ़ाव होगा मुझे पूरा यकीन है कि वह बड़ा स्कोर हासिल करने से सिर्फ एक पारी दूर है। शतक या बड़ी पारी के साथ ही वह लय हासिल कर लेंगे।'

पुजारा भारतीय टीम के नये कोच राहुल द्रविड़ की देख रेख में खेलने को लेकर उत्साहित है क्योंकि उनकी तकनीक भारत के इस पूर्व महान खिलाड़ी की तरह ही है। उन्होंने कहा, 'मैंने उनके साथ ए सीरीज के दौरान काम किया है, इसलिए हम सभी उनके मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। एक खिलाड़ी और टीम के कोच के रूप में उनके पास जितना अनुभव है, उससे मदद मिलेगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल