लाइव टीवी

चेतन शर्मा ने उठाए हार्दिक पांड्या के रणजी में नहीं खेलने पर सवाल, बताया कब होगी उनकी टीम इंडिया में वापसी 

Updated Feb 19, 2022 | 21:10 IST

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने हार्दिक पांड्या के रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने के फैसले पर सवाल उठाते हुए बताया है कि उनकी कब होगी टीम इंडिया में वापसी?  

Loading ...
चेतन शर्मा और हार्दिक पांड्या
मुख्य बातें
  • श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट टीम में नहीं मिला हार्दिक का मौका
  • चेतन शर्मा ने उठाए हार्दिक के रणजी टॉफी में नहीं खेलने पर सवाल
  • जबतक नहीं साबित करेंगे फिटनेस नहीं मिलेगा टीम इंडिया में वापसी का मौका

मुंबई: भारत की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के नाम पर शत प्रतिशत फिट होने पर ही विचार किया जाएगा और वह यह भी नहीं जानते कि बड़ौदा का यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहा जहां उनकी फिटनेस को परखा जा सकता था।

क्यों रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं हार्दिक
हार्दिक ने भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर ध्यान देने के लिये 17 फरवरी से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया। शर्मा से पूछा गया कि हार्दिक रणजी ट्राफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने कहा, 'यदि कोई खेलना नहीं चाहता है, तो चयन समिति राज्य के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती है। आप हार्दिक से पूछ सकते हैं कि वह रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं। हमारी नजर उन खिलाड़ियों पर है जो रणजी में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।'

जबतक फिट नहीं होंगे हार्दिक नहीं होगा नाम पर विचार 
शर्मा से हार्दिक की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक उनकी गेंदबाजी फिटनेस की स्थिति के बारे में स्पष्ट पता नहीं चलता उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। चयन समिति के अध्यक्ष ने कहा, 'हार्दिक निश्चित तौर पर भारतीय टीम का अहम हिस्सा था। लेकिन चोटिल होने के बाद हम अभी यही कहेंगे कि यदि वह शत प्रतिशत फिट हो जाता है, खेलने के लिये तैयार रहता है और अगर वह गेंदबाजी करता है और मैच फिटनेस हासिल कर लेता है तो हम तुरंत ही उसके नाम पर विचार करेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल