लाइव टीवी

क्या विराट कोहली ने सीमाएं लांघी? बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिया ये जवाब

Updated Mar 02, 2020 | 22:43 IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों की तरफ देखकर गाली दी थी। उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का इस पर क्या कहना है, आइए जानते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Virat Kohli
मुख्य बातें
  • क्राइस्टचर्च के दौरान गलत चीजों के लिए चर्चा में रहे विराट कोहली
  • दर्शकों को चुप कराते दिखे, गाली भी देते नजर आए
  • विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपने शिष्य का बचाव किया है

नई दिल्लीः क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा पल आ चुका था जब टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी। न्यूजीलैंड की टीम हावी हो चुकी थी। जब उसी बीच मोहम्मद शमी ने टॉम लाथम को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया तो कप्तान विराट कोहली इतना जोश में आ गए कि स्थानीय दर्शकों की तरफ देखकर उनको चुप रहने का इशारा करते हुए वो गाली देते नजर आए। वीडियो भी खूब वायरल हुआ। क्या विराट कोहली ने वहां सीमाएं लांघीं? इस पर अब उनके बचपन के कोच का बयान आया है।

बचपन के कोच ने किया बचाव

कप्तान कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपने शिष्य के मैदान पर व्यवहार का बचाव किया है। राजकुमार के मुताबिक विराट ने कभी आक्रामकता और दुर्व्यवहार के बीच की रेखा को नहीं लांघा। राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘जब वो अच्छा प्रदर्शन करता है तो देश के लिये उनकी इसी आक्रामकता की सभी सराहना करते हैं। मेरा मानना है कि आक्रामकता उनका मजबूत पक्ष है। लेकिन आक्रामकता और बदतमीजी के बीच एक रेखा है। उन्होंने कभी उस रेखा को पार नहीं किया। आक्रामकता उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करती है।’

खराब प्रदर्शन पर भी दिया बयान

विराट कोहली ने इस सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 पारियों में केवल 38 रन ही बनाए। अगर बात करें पूरे न्यूजीलैंड दौरे की, तो तीनों प्रारूपों में वो 218 रन ही बना सकते जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। विराट के इस प्रदर्शन पर उनके कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘हर खिलाड़ी बुरे दौर से गुजरता है। चिंता की कोई बात नहीं है। वो बहुत अच्छा खिलाड़ी है और जानता है कि क्या गलत हो रहा है। हम इस पर बात कर चुके हैं। वो जल्द वापसी करेगा।’

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे की शानदार शुरुआत की थी और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था लेकिन उसके बाद पहले वनडे सीरीज में भारतीय टीम का सफाया हुआ और फिर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। आने वाले दिनों में भारतीय टीम अब कैसे वापसी करती है, ये देखना दिलचस्प होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल