लाइव टीवी

नए युग के सलामी बल्लेबाजों से नाराज हैं क्रिस गेल, भड़ास निकालते हुए बताई वजह

Updated Nov 27, 2021 | 03:11 IST

Chris Gayle unhappy with opening batsman of modern era: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल आधुनिक युग के ओपनिंग बल्लेबाजों से बहुत नाराज हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
क्रिस गेल
मुख्य बातें
  • नए युग के ओपनिंग बल्लेबाजों से नाराज हैं क्रिस गेल
  • गेल ने बताई इसकी वजह, निकाली अपनी भड़ास
  • इन दिनों टी10 क्रिकेट खेल रहे हैं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आधुनिक युग के सलामी बल्लेबाजों की आलोचना की कि वे टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले में सतर्कता भरा रवैया अपनाकर इस प्रारूप के रोमांच को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टी10 विस्फोटक बल्लेबाजी में नये मानक स्थापित कर रहा है।

गेल ने बयान में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टी10 क्रिकेट की तरह ही टी20 क्रिकेट शुरू हुआ था। पहले ओवर से ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर देते थे लेकिन टी20 क्रिकेट अचानक से धीमा हो गया और अब टी10 क्रिकेट ने थोड़े मानक स्थापित किये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे टी20 क्रिकेट में मनोरंजन को खत्म कर रहे हैं क्योंकि पहले छह ओवरों में हम बतौर सलामी बल्लेबाज काफी रन जुटा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी अपना समय ले रहे हैं। ’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल