लाइव टीवी

'यूनिवर्स बॉस की इज्‍जत करो': क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेलने के बाद आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

chris gayle
Updated Jul 13, 2021 | 17:21 IST

Chris Gayle: 41 साल के क्रिस गेल के प्रदर्शन पर काफी सवाल खडे़ हो रहे थे। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने के बाद आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

Loading ...
chris gaylechris gayle
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
क्रिस गेल
मुख्य बातें
  • क्रिस गेल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 67 रन की पारी खेली
  • क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्‍के और चार चौके जड़े
  • क्रिस गेल ने मैच के बाद अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया

सेंट लूसिया: क्रिस गेल ने कई छोटे स्‍कोर के बाद आखिरकार ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना फॉर्म हासिल किया और मैच विजयी पारी खेली। सेंट लूसिया की पिच परजहां ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए, वहीं बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने बिना संघर्ष के गेंदों को स्‍टैंड्स में भेजा। गेल ने 38 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्‍कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। वेस्‍टइंडीज ने 14.5 ओवर में 142 रन का लक्ष्‍य हासिल किया और 6 विकेट से मैच जीता।

इसी के साथ वेस्‍टइंडीज ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। विस्‍फोटक बल्‍लेबाज गेल ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में धाकड़ पारी खेलकर अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। दरअसल, लगातार खराब प्रदर्शन के कारण 41 साल के गेल की राष्‍ट्रीय टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। हालांकि, गेल ने दिखाया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।

गेल ने अपनी टीम के साथियों का धन्‍यवाद किया

मैच के बाद गेल का इंटरव्‍यू उनकी पारी की तरह एकदम मनोरंजक था। खुद को यूनिवर्स बॉस की उपाधि देने के बाद गेल ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का कड़ा जवाब दिया। गेल ने मैच के बाद कहा, 'मेरी यात्रा शानदार रही है। मैं बहुत खुश और संतुष्‍ट हूं कि शानदार सीरीज जीती। कार्यवाहक कप्‍तान को शानदार टीम के खिलाफ जीत के लिए शुभकामनाएं। व्‍यक्तिगत रूप से हम सभी जानते हैं कि मैं संघर्ष कर रहा था। इसलिए रन बनाना अच्‍छा रहा और मैं यह रन अपनी टीम के साथियों को समर्पित करता हूं।'

गेल ने आगे कहा, 'विशेषतौर पर किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो को धन्‍यवाद देना चाहूंगा क्‍योंकि आप कितने भी महान हो जाओ, कई बार आपको जरूरत पड़ती है कि किसी से बातचीत हो जाए। इस टीम में ताकत और एकता बहुत ज्‍यादा है। मेरा प्रमुख लक्ष्‍य विश्‍व कप है। नंबर्स पर ध्‍यान मत दीजिए, क्रिस गेल रन नहीं बना रहा था। जल्‍द ही 42 साल का होने वाला हूं, आपको खुश होना चाहिए कि वो अब भी मैदान में है।'

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने साथ ही कहा, 'उम्‍मीद है कि क्रिस गेल लंबे समय तक क्रिकेट खेले। उन पलों का आनंद उठा। कमेंटेटर्स से कहना चाहंगा कि क्रिस गेल ने अर्धशतक नहीं जमाया या ऐसे कोई आंकड़ें प्रस्‍तुत करें। बस यूनिवर्स बॉस की इज्‍जत करें कि वह क्रिकेट खेल रहा है और आनंद उठा रहा है। मजबूत वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ क्रिस गेल के पलों का आनंद उठाएं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल