लाइव टीवी

सीके खन्‍ना को भरोसा, BCCI को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे सौरव गांगुली

Updated Oct 14, 2019 | 15:44 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

बीसीसीआई के अंतरिम अध्‍यक्ष सीके खन्‍ना को भरोसा है कि सौरव गांगुली जिम्‍मेदारी उठाने के बाद बोर्ड को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। गांगुली बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।

Loading ...
सौरव गांगुली
मुख्य बातें
  • सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्‍यक्ष की दौड़ में सबसे आगे
  • गांगुली ने सोमवार को बीसीसीआई मुख्‍यालय में नामांकन दाखिल किया
  • नए अधिकारियों के जिम्‍मेदारी उठाते ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सीओए का कार्यकाल समाप्‍त होगा

नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी अध्‍यक्ष सीके खन्‍ना ने सोमवार को सौरव गांगुली के बोर्ड अध्‍यक्ष बनने के फैसले पर सहमति जताई और इसे अच्‍छा फैसला करार दिया। खन्‍ना ने बोर्ड अध्‍यक्ष के रूप में गांगुली की नियुक्ति को सही ठहराया है। एएनआई से बातचीत करते हुए खन्‍ना ने कहा, 'यह बड़े गर्व की बात है कि पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली अब बीसीसीआई के अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी संभालने को तैयार हैं। उनके पास बतौर क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान के रूप में काफी अनुभव है।'

खन्‍ना को उम्‍मीद है कि मौजूदा कैब (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) अध्‍यक्ष और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्‍य गांगुली क्रिकेट की शासकीय इकाई को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। खन्‍ना ने कहा, 'वह सीएसी के सदस्‍य और कैब अध्‍यक्ष भी हैं। गांगुली बीसीसीआई को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मुझे विश्‍वास है कि उनके फैसले कारगर साबित होंगे क्‍योंकि बीसीसीआई के पिछले कुछ साल कड़े बीते हैं। हमें विश्‍वास है कि उनके नेतृत्‍व में उनकी पूरी टीम शानदार काम करेगी। मैं सौरव और उनकी टीम को शुभकामना देता हूं।'

सौरव गांगुली मौजूदा कैब अध्‍यक्ष हैं और उनके पास खिलाड़ी, कप्‍तान और कोच-मेंटर के रूप में अच्‍छा अनुभव है। वह बीसीसीआई की तकनीकी समिति के चेयरमैन भी रह चुके हैं और कई सालों से मीडिया व्‍यक्तित्‍व वाले रहे हैं। जब नए अधिकारी जिम्‍मेदारी उठाएंगे, तो इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) का 33 महीने का कार्यकाल समाप्‍त हो जाएगा। लोढा समिति के सुधार के बाद सीओए ने बीसीसीआई के मामलों में हस्‍तक्षेप रखा। 

वैसे, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह नए सचिव बन सकते हैं जबकि अरुण धूमल नए कोषाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी संभाल सकते हैं। धूमल पूर्व बीसीसीआई अध्‍यक्ष और एमओएस फाइनेंस अनुराग ठाकुर के भाई हैं। 

47 वर्षीय गांगुली ने कहा, 'मैं नियुक्ति से खुश हूं क्‍योंकि यह वो समय है जब बीसीसीआई की छवि को नुकसान पहुंचा है और मेरे पास कुछ करने का शानदार मौका है। आप चाहे निर्विरोध या अन्‍य तरीके से चुने जाएं, यह बड़ी जिम्‍मेदारी होगी क्‍योंकि यह क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी संस्‍था है। भारत पॉवरहाउस है। यह कड़ी चुनौती होगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल