लाइव टीवी

रिषभ पंत के कप्तान बनने पर पहली खुलकर बोले दिल्ली कैपिटल्स कोच पोंटिंग, कहा- 'ईमानदारी से कहूं तो..'

Updated Apr 05, 2021 | 23:07 IST

Delhi Capitals coach Ricky Ponting on new captain Rishabh Pant: आईपीएल 2021 के लिए रिषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। कोच रिकी पोंटिंग ने पहली बार उनकी कप्तानी पर बात की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
रिषभ पंत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग (BCCI)
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान रिषभ पंत पर होंगी सबकी नजरें
  • कप्तान रिकी पोंटिंग ने रिषभ पंत की कप्तानी को लेकर पहली बार खुलकर बात रखी
  • क्या श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम को उसी तरह संभाल पाएंगे रिषभ पंत?

मुंबईः दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम की अगुवाई करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठाएंगे। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण पंत को आगामी आईपीएल के लिये दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है।

पोंटिंग ने फ्रेंचाइजी की मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह अतिरिक्त जिम्मेदारी का पूरा लुत्फ उठाएगा। वह उस तरह का इंसान है जो जिम्मेदारी पसंद करता है, जिसे नेतृत्व करना पसंद है, इसलिए मैं यह देखने के लिये वास्तव में उत्सुक हूं कि वह जिम्मेदारी कैसे संभालता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उसकी मदद करेंगे लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि उसे बहुत अधिक मदद की जरूरत पड़ेगी।’’ इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि नव नियुक्त कप्तान की सहायता करना कोचिंग स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों के काम का हिस्सा होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर हम पहले मैच से पूर्व ऋषभ से उसकी कप्तानी के बारे में बात कर सकते हैं तो फिर हमें टूर्नामेंट शुरू होने पर इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। टूर्नामेंट शुरू होने पर आप कप्तान के ऊपर सुझावों का बोझ नहीं बनाना चाहोगे।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल