लाइव टीवी

कोरोना वायरस: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 स्थगित होने पर क्या बोले सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा

Updated Mar 14, 2020 | 08:29 IST

Road Safety World Series 2020: कोरोना वायरस के कारण रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 स्थगित हो गई है। महाराष्ट्र में आयोजित इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ी खेल रहे थे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा।
मुख्य बातें
  • रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पांच देशों के खिलाड़ी थे
  • सीरीज का आयोजन 7 से 22 मार्च तक होना था
  • शुरुआती चार मैचो का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप खेल आयोजनों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। कई खेल प्रतियोगिताएं और टूर्नामेंट स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली रोड सेफ्टी विश्व सीरीज 2020 को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया। इस सीरीज को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कराया जा रहा था। पांच देशों की इस टी20 सीरीज में भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के रिटायर क्रिकेटर खेल रहे थे। टूर्नामेंट अपने दूसरे हाफ में आगे बढ़ रहा था लेकिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एडवाइजारी जारी होने पर आयोजकों ने बाकी बचे मैचों को बाद में कराने का फैसला किया।

कब होंगे मैच? 

सीरीज के बाकी बचे मैच अब तब आयोजित किए जाएंगे जब इन मैचों के लिए भारी संख्या में दर्शकों के आने की स्थिति सामान्य हो जाएगी और स्टेडियम में जाने के लिए उन पर लगे प्रतिबंध हट जाएंगे। भारत सरकार की एडवाइजरी में कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह के खेल टूनार्मेंटों में दर्शक ना आएं। स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश को रोकने के लिए आयोजनकतार्ओं ने यह महसूस किया कि अब इन मैचों को तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन 7 से 22 मार्च तक होना था। शुरुआती चार मैचो का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियमों में पहुंचे। 

सचिन ने बताया सही कदम

सीरीज की टीम इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने के लिए यह सही कदम था। आईएएनएस के मुताबिक सचिन ने कहा, 'सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता लाने के लिए आयोजित इस सीरीज का पुनर्निर्धारण एक दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन सही कदम है। हम सभी उम्मीद करते हैं और दुआ करते हैं कि नोवेल कोरोनावायरस का प्रसार सीमित हो। क्रिकेट के मैदान पर कुछ पुराने दोस्तों के साथ खेलना और सड़क सुरक्षा का संदेश देना और अच्छा है। मैं खेल के माध्यम से इस महत्वपूर्ण पहल को समर्थन करना जारी रखना चाहता हूं।' ब्रायन लारा ने भी सचिन का समर्थन करते हुए कहा, 'लोग क्रिकेट के लिए भूखे हैं। वे (वीरेंद्र) सहवाग और सचिन (तेंदुलकर) जैसे दिग्गजों को देखने के लिए भूखे है।'

'यह कमाल का टूर्नामेंट था'

लारा ने आगे कहा, 'इसलिए मुझे लगता है कि यह कमाल का टूर्नामेंट था। टूर्नामेंट में मैंने जितनी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की थी, यह उससे ज्यादा थी। सचिन को फिर से मैदान पर देखना और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखना बहुत खास था। मुझे लगता है कि यह एक शानदार टूर्नामेंट है जो एक पहल है। भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सड़क सुरक्षा बहुत बड़ी चीज है। उस क्षेत्र में सुधार का नेतृत्व करना शानदार है। लोग न केवल अपने पूराने क्रिकेट आइकन देखने आए थे, बल्कि वे इसका समर्थन में भी आए थे जोकि बहुत अच्छा है। अब स्थिति थोड़ी निराशाजनक है लेकिन हम सीरीज के बाकी मैचों में वापस आने और इसमें भाग लेने के लिए उत्सुक हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल