लाइव टीवी

वेस्टइंडीज की महिला टीम के सहायक कोच बने पूर्व दिग्गज कोर्टनी वॉल्श

Updated Nov 01, 2019 | 22:49 IST | भाषा

Courtney Walsh becomes WI women's team assistant coach: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श के रूप में सहायक कोच मिल गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
Courtney Walsh

लंदनः वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त कर लिया है। कोर्टनी वॉल्श अब टीम के मुख्य कोच गस लोगी की मदद करेंगे।

कोर्टनी वॉल्श ने वेस्टइंडीज बोर्ड के इस फैसले के बाद अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'मेरा काम खासतौर पर गेंदबाजों पर ध्यान देना होगा और क्रिकेट पर भी ताकि खिलाड़ियों को एकजुट रखा जा सके। मुझे खुशी है कि गस के साथ काम करने का मौका मिलेगा। जब हम खिलाड़ी थे तो एक साथ खेलने का मौका नहीं मिला। हम दोनों चाहते हैं कि महिला टीम वैसा ही क्रिकेट खेलें जैसा कि वो खेलने में सक्षम हैं।'

वॉल्श के अलावा वेस्टइंडीज बोर्ड ने गुयाना के पूर्व बल्लेबाज रेयॉन ग्रिफिथ को भी अंतरिम मैनेजमेंट में शामिल किया है। इसी साल आयोजित हुए वनडे विश्व कप के दौरान ग्रिफिथ वेस्टइंडीज की पुरुष क्रिकेट टीम के सहायक कोच भी थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल