लाइव टीवी

टिम पेन को तीन साल पहले कप्‍तानी से नहीं हटाना गलती थी, बोर्ड अध्‍यक्ष ने मानी अपनी गलती

Updated Nov 21, 2021 | 08:00 IST

Tim Paine Australia test captain: टिम पेन ने एशेज सीरीज से कुछ समय पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी छोड़ी है। पेन पर महिला सहकर्मी को भद्दे संदेश भेजने का आरोप था। इस पर सीए के अध्‍यक्ष ने प्रतिक्रिया दी है।

Loading ...
टिम पेन
मुख्य बातें
  • टिम पेन ने ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा दिया
  • टिम पेन पर महिला सहकर्मी को भद्दे संदेश भेजने का आरोप था
  • सीए अध्‍यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्‍टीन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है

सिडनी: क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन ने शनिवार को स्वीकार किया कि बोर्ड ने महिला सहकर्मी को भद्दे संदेश भेजने के मामले की शुरुआती जांच के बाद टिम पेन को टेस्ट कप्तानी से मुक्त नहीं करके गलती की थी। पेन ने एक महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने पर खेद जताते हुए शुक्रवार को कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।  

फ्रायडेनस्टीन ने सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं 2018 के फैसले के बारे में बात नहीं कर सकता, मैं वहां नहीं था। लेकिन मैं तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं मैं आज के समय में  बोर्ड उस तरह का फैसला नहीं करता। मैं स्वीकार करता हूं कि उस फैसले ने स्पष्ट रूप से गलत संदेश दिया कि यह व्यवहार स्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम नहीं होंगे। ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका में उच्चतम मानदंड होना चाहिये।'

यह मामला 2017 का है और जिसके बाद क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया और क्रिकेट तस्मानिया की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली थी । पेन के 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। फ्रायडेनस्टीन  ने कहा, 'आचार संहिता (अब) उपयुक्त है, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि समय बीतने  के साथ बहुत सी चीजें बदल गई हैं।'

रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट तस्मानिया की एक महिला कर्मचारी ने दावा किया है कि पेन ने उन्हें अपनी भद्दी तस्वीर के साथ अश्लील मैसेज भेजे। उस महिला ने 2017 में ही नौकरी छोड़ दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल