लाइव टीवी

नहीं मिला न्याय! नस्लीय टिप्पणी मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दर्शकों को दी क्लीन चिट 

Updated Jan 27, 2021 | 11:53 IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले दर्शकों को क्लीन चिट दे दी है और अपनी रिपोर्ट आईसीसी को भेज दी

Loading ...
मोहम्मद सिराज
मुख्य बातें
  • सिडनी टेस्ट के चौथे दिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे सिराज के खिलाफ दर्शकों ने की थी नस्लीय टिप्पणी
  • सिराज ने अंपायर से की थी वाकये की शिकायत
  • आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 14 दिन में मांगी थी रिपोर्ट

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नस्लीय टिप्पणी करने के आरोपी छह दर्शकों को क्लीन चिट दे दी है। सिराज द्वारा उनके खिलाफ मैच के दौरान दर्शकों के एक समूह द्वारा नस्लीय टिप्पणी किए जाने की शिकायत किए जाने के बाद न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। 

सिराज ने आईसीसी को भेजी रिपोर्ट
सिराज के नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगाए जाने के बाद 6 दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया था और इसके बाद पुलिस ने उनसे इस मामले में पूछताछ की थी। हालांकि मामले में जांच जारी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी को जांच की रिपोर्ट भेज दी है। आईसीसी ने उसे रिपोर्ट देने के लिये 14 दिन का समय दिया था। 'सीए को न्यू साउथवेल्स पुलिस की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। लेकिन उसे पूरा यकीन है कि सिडनी टेस्ट के चौथे दिन मैदान से निकाले गए उन छह दर्शकों ने खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी नहीं की थी।'

टिप्पणी तो हुई लेकिन किसने की ये पता नहीं
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों के व्यवहार के बारे में अपनी रिपोर्ट में कहा 'उनका मानना है कि खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां की गई लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जांचकर्ता दोषियों का पता नहीं लगा सके।'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंटीग्रिटी एंड सिक्योरिटी हेड सीन कैरोल ने कहा, उन्होंने एससीजी में दर्शकों के व्यवहार संबंधी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी है। हालांकि सीए की इस मामले में अपनी जांच जारी रखी है। सीसीटीवी फुटेज, टिकिट डेटा और दर्शकों के साथ इंटरव्यू के फुटेज को खंगाला जा रहा है और दोषी लोगों के तक पहुंचने की की जा रही है। 

सीए ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि सिडनी टेस्ट के चौथे दिन 86वें ओवर के बाद स्टैंड में बैठे पाए गए दर्शंको की वीडियो फुटेज और अन्य तस्वीरों में दिखाए गए दर्शक किसी नस्लीय टिप्पणी मामले में लिप्त नहीं थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल