लाइव टीवी

ऑस्ट्रेलिया में फैंस नहीं देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का प्रसारण

Updated Jun 09, 2021 | 21:44 IST

Issue of ICC World Test Championship Final Live telecast in Australia: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का लाइव प्रसारण ऑस्ट्रेलिया में नहीं हो पाएगा।

Loading ...
Cricket tv telecast (BLACKCAPS)
मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  • ऑस्ट्रेलिया में फैंस नहीं देख पाएंगे फाइनल का लाइव प्रसारण
  • आईसीसी प्रसारणकर्ता के लिए हाथ-पांव मार रहा है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्पटन में होने वाले आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का आस्ट्रेलिया में प्रसारण नहीं हो पाएगा, क्योंकि किसी भी आस्ट्रेलियाई प्रसारणकर्ता को अब तक इस फाइनल मैच के प्रसारण का अधिकारी नहीं मिल पाया है।

'द रोर डॉट कॉम डॉट एयू' ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगले शुक्रवार से साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे मैच के प्रसारणकर्ता को खोजने के लिए हाथ-पांव मार रही है। ऐसे समय में हमारे पास फाइनल के प्रसारण का अधिकार नहीं है। लेकिन इसे लेकर चर्चा जारी है।"

आईसीसी ने भी पुष्टि की कि किसी भी प्रसारणकर्ता के साथ अभी तक कोई करार नहीं हुआ है। हालांकि उसने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में करार हो जाएगा।

आमतौर पर, स्टार स्पोर्ट्स ही आईसीसी का प्रसारण भागीदार है और वहीं वैश्विक प्रसारण नेटवर्क को संभालता है। हालांकि, चूंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल में केवल ही एक मैच खेला जाना है, इसलिए इसने दुनिया भर में प्रसारण के वितरण की जिम्मेदारी नहीं ली है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के प्रसारण अधिकार भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में स्टार इंडिया के पास हैं। वहीं, इंग्लैंड में स्काई स्पोटर्स, दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट और न्यूजीलैंड में स्काई न्यूजीलैंड है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल