लाइव टीवी

विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी के बाद दिग्गजों ने किया 'सलाम', जानिए किसने क्या कहा

Updated Oct 11, 2019 | 20:32 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

India vs South Africa 2nd Test: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज व कप्तान विराट कोहली द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद हर तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Virat Kohli against South Africa at Pune

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को एक बार फिर दिखाया कि वो मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों कहलाए जाते हैं। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया और 254 रनों की लाजवाब पारी खेली। विराट की इस ऐतिहासिक पारी के बाद तमाम दिग्गजों ने उनकी इस पारी पर बधाई दी। आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा है।

विराट कोहली ने शुक्रवार को 254 रनों की पारी खेली जिसके साथ ही वो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक सात बार 200+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विराट कोहली को दोहरे शतक पर बधाई और मयंक अग्रवाल को उनके शतक के लिए। शानदार प्रदर्शन। जुटे रहो।'

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर बैठे दिल्ली के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शानदार पारी के लिए बधाई विराट कोहली भाई और रिकॉर्ड 7 दोहरे शतकों के लिए भी।'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट करके विराट कोहली की पारी को सलाम किया व उन्हें बधाई दी। वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'सलाम विराट कोहली, एक और 200, एक और उदाहरण कि कैसे खेला जाए और बड़ी पारी खड़ी की जाए। अपने गेम प्लान पर बेहतरीन तरह से अमल किया। उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी देखकर सीख रहे होंगे।'

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'रिकॉर्ड सातवें दोहरे शतक के लिए बधाई किंग कोहली। नए कीर्तिमान बनाना और अपने ही स्तर को और ऊंचा करना, असल चैंपियन विराट कोहली।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल