लाइव टीवी

Cricket Facts: दो देशों के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं ये क्रिकेटर

Updated Dec 09, 2020 | 19:20 IST

Interesting Cricket Facts: क्रिकेट जगत में कई दिलचस्प चीजें होती रहती हैं और इस खेल का इतिहास ऐसी तमाम दिलचस्प चीजों से भरा हुआ है। ऐसा ही एक पहलु है उन खिलाड़ियों का जो दो देशों से खेल चुके हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
इयोन मोर्गन
मुख्य बातें
  • क्रिकेट इतिहास की दिलचस्प बातें
  • क्रिकेटर जिन्होंने दो देशों से खेला वनडे और टी20 क्रिकेट
  • कई देशों के खिलाड़ियों का नाम है इस फेहरिस्त में

खेल जगत में आए दिन कुछ ऐसा होता रहता है जो फैंस को रोमांचित करता है। कभी ये मैदान पर बनने वाले रिकॉर्ड्स होते हैं तो कभी मैदान के बाहर की बातें। क्रिकेट इतिहास भी ऐसी ही कई दिलचस्प बातों से भरा हुआ है। बल्ले-गेंद का ये खेल एक लंबा सफर तय कर चुका है। खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश के लिए खेलते हुए ना सिर्फ अपना नाम बनाया इस खेल को बेहतरीन यादें भी दीं। लेकिन कुछ ऐसे क्रिकेटर भी रहे जिन्होंने सिर्फ एक देश के लिए नहीं, बल्कि दो देशों के लिए खेलकर इतिहास रचा।

हम यहां सीमित ओवर क्रिकेट (वनडे-टी20) की बात करने जा रहे हैं। वनडे और टी20 क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने सिर्फ उस देश के लिए क्रिकेट नहीं खेला जहां उनका जन्म हुआ, बल्कि किसी अन्य देश के लिए भी क्रिकेट खेला। अधिकतर मौकों पर या तो ये परिवार के पलायन की वजह से हुआ या फिर मौके ना मिलने की वजह से। आइए जानते हैं कि वनडे और टी20 क्रिकेट में ऐसा किन-किन खिलाड़ियों ने किया..

वनडे क्रिकेट में दो देशों से खेलने वाले खिलाड़ी

  1. केपलर वेसल्स (ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका)
  2. क्लेटन लैंबार्ट (वेस्टइंडीज और अमेरिका)
  3. एंडरसन कमिंस (वेस्टइंडीज और कनाडा)
  4. डगी ब्राउन (इंग्लैंड और स्कॉटलैंड)
  5. ग्रेरांट जोन्स (इंग्लैंड और पापुआ न्यू गिनी)
  6. एड जॉयस (इंग्लैंड और आयरलैंड)
  7. इयोन मोर्गन (आयरलैंड और इंग्लैंड)
  8. बॉयड रैंकिन (आयरलैंड और इंगलैंड)
  9. ल्यूक रोंची (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड)
  10. मार्क चैपमैन (हॉन्ग कॉन्ग और न्यूजीलैंड)
  11. जेवियर मार्शल (वेस्टइंडीज और अमेरिका)
  12. रोलोफ वेन डर मर्व (दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स)
  13. रस्टी थेरॉन (दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका)
  14. हेडन वॉल्श (अमेरिका और वेस्टइंडीज)

टी20 क्रिकेट में दो देशों के लिए खेलने वाले खिलाड़ी

  1. एड जॉयस (इंग्लैंड और आयरलैंड)
  2. ल्यूक रोंची (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड)
  3. डर्क नानेस (नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया)
  4. बॉयड रैंकिन (आयरलैंड और इंग्लैंड)
  5. रोलोफ वेन डर मर्व (दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स)
  6. मार्क चैपमैन (हॉन्ग कॉन्ग और न्यूजीलैंड)
  7. जेवियर मार्शल (वेस्टइंडीज और अमेरिका)
  8. इजातुल्लाह दवलतजई (अफगानिस्तान और जर्मनी)
  9. हेडन वॉल्श (अमेरिका और वेस्टइंडीज)

कुछ अन्य खिलाड़ी भी हुए हैं जिन्होंने दो देशों के लिए सीमित ओवर क्रिकेट खेला। इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा हैं जिसने दो देशों की तरफ से तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेला। ये खिलाड़ी हैं बॉयड रैंकिन जिन्होंने इंग्लैंड और आयरलैंड की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों ही फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया।

कुछ कम चर्चित नाम भी हैं

इनके अलावा गेविन हैमिल्टन ने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेला और उसके बाद स्कॉटलैंड के लिए 38 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। रेयान कैंपबेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे मैच और हॉन्ग कॉन्ग के लिए 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वहीं ग्रेगरी स्ट्रायडम ने जिम्बाब्वे के लिए वनडे क्रिकेट और केमन आयलैंड्स के लिए टी20 क्रिकेट खेला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल