नई दिल्ली: पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान की टीम से खेल चुके हिन्दू क्रिकेटर दानेश कनेरिया को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर कनेरिया के साथ इसलिए भोजन नहीं करते थे क्योंकि वह हिन्दू हैं। हालांकि, अपने इस खुलासे पर अब अख्तर ने सफाई दी है। अख्तर का कहना है कि उनकी कनेरिया पर टिप्पणी को पूरी तरह से संदर्भ से अलग करके देखा जा रहा है।
अख्तर ने कहा कि सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी ऐसे थे जो कनेरिया पर नस्लवादी टिप्पणियां करते थे। ऐसी हरकतों को कभी भी टीम के सदस्यों द्वारा प्रोत्साहित नहीं किया गया था। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल का एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'मैंने अपने बयान के जो हंगामा खड़ा होते हुए देखा वो पूरी तरह से संदर्भ से अलग है।' उन्होंने कहा कि यह टीम की संस्कृति नहीं थी लेकिन कुछ खिलाड़ी जरूर गलत थे।
उन्होंने कहा, 'एक अलिखित अनुबंध है जो हमें हर खिलाड़ी का सम्मान करने सिखाता है, चाहे कुछ भी हो। लेकिन कुछ खिलाड़ियों द्वारा थोड़ी हिचकिचाहट दिखाई गई। हमारी टीम का ऐसा आचरण नहीं है। ऐसी हरकते करने वाले सिर्फ एक या दो खिलाड़ी थे। इस तरह के खिलाड़ी दुनिया भर में होते हैं जो नस्लवादी टिप्पणियां करते हैं।'
शोएब अख्तर ने क्या कहा था?
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के एक टीवी चैट शो में बताया था कि दानिश कनेरिया के साथ कितना गलत हुआ था। उन्होंने कहा था, 'कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि सर ये (कनेरिया) यहां से खाना क्यों ले रहा है। मैंने उन खिलाड़ियों से कहा तुमको उठाकर बाहर फेंक दूंगा। मैंने कहा तू कप्तान होगा तो अपने घर पर। वो (कनेरिया) तेरे मुल्क को छह-छह खिलाड़ियों को आउट करके दे रहा है। इंग्लैंड सीरीज में नाम मेरा हुआ लेकिन सीरीज तो दानिश और सामी ने जिताई। मैंने तो नीचे के बल्लेबाजों को आउट किया, असली बल्लेबाजों को तो उसने ही आउट किया, उसको कोई श्रेय नहीं दे रहा था।'
शोएब अख्तर ये भी कहा था कि दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कई मौकों पर यादगार प्रदर्शन किया लेकिन उनको उनके धर्म की वजह से कभी इसका श्रेय नहीं दिया जाता था। अख्तर ने कहा, 'मेरे करियर में जो दो-तीन खिलाड़ियों से झगड़े हुए, वो तब हुए जब उन्होंने धर्म और शहरों में भेदभाव की बात की, मुझे इसको लेकर बहुत गुस्सा आता था। यार, कोई हिंदू है ना, तो वो खेलेगा। और उसी हिंदू ने टेस्ट सीरीज जिताई। मैंने कहा- अब बोलो।'
कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले
कचारी में जन्मे स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए। वहीं, वनडे में उन्होंने 18 मैचों में 45.53 की औसत से 15 विकेट हासिल किए। कनेरिया को मई 2010 में उनको घरेलू मैचों में छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये घरेलू मैच इंग्लैंड में खेले गए थे जिसमें दानिश एसेक्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। बाद में सितंबर 2010 में उनके ऊपर लगे आरोपो को खारिज करते हुए उन्हें रिहा कर दिया गया। फिर साल 2012 में उन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे जिसके बाद उनके इंग्लैंड में खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में खेला था।