लाइव टीवी

टी20 वर्ल्ड कप में डैरेन सैमी का इस मामले में नहीं कोई जवाब, विराट कोहली टॉप-20 लिस्ट से भी बाहर

Updated Sep 21, 2021 | 06:40 IST

Highest strike rate in T20 World Cup: टी20 विश्‍व कप में वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी के नाम एक धाकड़ रिकॉर्ड दर्ज है। सैमी जहां इस मामले में टॉप पर हैं, वहीं कई बड़े खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं।

Loading ...
डैरेन सैमी और विराट कोहली (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2021 यूएई में खेला जाएगा
  • यह इस टूर्नामेंट का सातवां संस्करण होगा
  • छह विश्व कप में कई धांसू रिकॉर्ड बन चुके हैं

Cricketers with highest strike rate in T20 World Cup: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी धाकड़ ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने अनेक मौकों पर अपनी टीम को मुश्किल में घिरने से बचाया है। सैमी ने कई बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं, जिनमें वेस्टइंडीज को दो बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनाना भी शामिल है। उनकी कप्तानी में विंडीज ने 2012 और फिर 2016 में क्रिकेट के सबसे छोट फॉर्मेट के विश्व कप का खिताब जीता। सैमी ने कप्तानी में तो सफलता के झंडे गाड़े ही लेकिन टी20 विश्व कप में बतौर बल्लेबाज एक और कमाल कर डाला। उनका टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है, जो एक दमदार रिकॉर्ड है।

कई बड़े खिलाड़ियों को पछाड़कर टॉप पर सैमी

सैमी का टी20 विश्व कप में स्ट्राइक रेट 164.12 है। उन्होंने 2009 से 2016 तक आयोजित हुए टूर्नामेंट में शिरकत की। उन्होंने इस दौरान 25 मैचों की 18 पारियों में कुल 215 रन बनाए। उनके बाद सबसे अधिक स्ट्राइक रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (160.00), पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (154.23), पूर्व पाक क्रिकेटर इमरान नजीर (150.00), पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन (148.33) और क्रिस गेल (146.73) जैसे बल्लेबाजों का नंबर आता है। बता दें कि जितनी कम गेंदों में जितने ज्यादा रन बनते हैं, स्ट्राइक रेट उतना ही अच्छा होता है।

विराट कोहली टॉप-20 लिस्ट से भी बाहर 

सैमी जहां सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर है वहीं विराट कोहली जैसा धाकड़ खिलाड़ी टॉप-20 से भी बाहर है। कोहली लिस्ट में 23वें स्थान पर हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप में 16 मुकाबले खेले हैं और 133.04 के स्ट्राइक रेट से 777 रन बनाए हैं। उनका इस दौरान सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 89 है। दूसरी ओर, सुरेश रैना (130.17) और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सवाग (129.86) क्रमश: 30वें और 31वें पायदान पर हैं। भारतीय टीम के ओपनर और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (127.22) लिस्ट में 43वें नंबर पर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल