लाइव टीवी

IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल कॉन्वे की जगह लेगा ये खिलाड़ी

Updated Nov 14, 2021 | 15:39 IST

Daryl Mitchell included in New Zealand Test Squad: भारत के खिलाफ दो मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने चोटिल डेवोन कॉन्वे की जगह डेरिल मिचेल को टीम में शामिल किया है। 

Loading ...
डेरिल मिचेल
मुख्य बातें
  • डेवेन कॉन्वे की जगह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए डेरिल मिचेल को मिली जगह
  • दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 25 नवंबर को कानपुर में होगा
  • इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोटिल हो गए थे डेरेन कॉन्वे

वेलिंगटन: फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज डेरिल मिचेल को भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली दो टेस्ट की आगामी श्रृंखला के लिए चोटिल बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे की जगह टीम में शामिल किया गया है। बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के दौरान कॉन्वे के हाथ में फ्रेक्चर हो गया था जिसके कारण वह भारत दौरे और रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल से बाहर हो गए हैं।

कॉन्वे का टेस्ट सीरीज से बाहर होना निराशाजनक 
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कॉन्वे अगले हफ्ते भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद टी20 टीम के साथ स्वदेश लौटेंगे जबकि मिचेल टेस्ट श्रृंखला के लिए वहीं रुकेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की ओर से जारी बयान में स्टीड ने कहा, 'यह निराशाजनक है कि डेवोन नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली श्रृंखला से बाहर हो गया है लेकिन यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिए मौका है।'

डेरिल मचा सकते हैं सीरीज में धमाल 
उन्होंने कहा, 'डेरिल की विविधता कई बल्लेबाजी क्रम पर काम आ सकती है और इस समय निश्चित तौर पर वह आत्मविश्वास से भरा है।' स्टीड ने कहा, 'उसने साबित किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सकता है और मुझे पता है कि वह दोबारा टेस्ट टीम से जुड़ने को लेकर रोमांचित है।'

25 नवंबर को कानपुर में होगा टेस्ट सीरीज का आगाज
जयपुर में 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम सोमवार को भारत पहुंचेगी। दूसरा टी20 रांची में 19 नवंबर जबकि तीसरा कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाएगा। दो टेस्ट की श्रृंखला का पहला टेस्ट कानपुर में 25 नवंबर से जबकि दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल