लाइव टीवी

डेविड वॉर्नर बनना चाहते हैं ऑस्‍ट्रेलिया के अगले कप्‍तान, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया से करेंगे बात

Updated Sep 13, 2022 | 15:11 IST

David Warner ready for captaincy: डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में कप्‍तानी संभालने में दिलचस्‍पी दिखाई है। वॉर्नर खुद पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्‍म करने के लिए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया से बातचीत करेंगे।

Loading ...
डेविड वॉर्नर
मुख्य बातें
  • डेविड वॉर्नर अपने पर से आजीवन प्रतिबंध हटाने के लिए सीए से करेंगे बात
  • डेविड वॉर्नर ने ऑस्‍ट्रेलिया का वनडे कप्‍तान बनने में दिलचस्‍पी दिखाई
  • आरोन फिंच ने वनडे प्रारूप से संन्‍यास लिया

सिडनी: डेविड वॉर्नर आगामी हफ्तों में खुद की कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को समाप्त करने के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से चर्चा करेंगे क्योंकि बोर्ड पूर्व वनडे कप्तान आरोन फिंच की जगह यह जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपना चाहता है। फिंच ने खराब फॉर्म के कारण रविवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जबकि अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिये महज 12 महीने का समय बचा है।

टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इस जिम्मेदारी को संभालने के लिये प्रबल दावेदार हैं, लेकिन यह निर्भर करेगा कि वह अपना कार्यभार संभाल सकेंगे या नहीं। लेकिन वॉर्नर भी इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं क्योंकि कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने उनके आजीवन प्रतिबंध को समाप्त करने की बात कही है। वॉर्नर ने 'फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम एयू' से कहा, 'मैंने निक हॉकले से बात की है, हम मिलने की कोशिश करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'इस समय यह बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे भरोसा है कि अगले दो हफ्तों में हम शायद ऐसा कर पायेंगे। लेकिन किसी भी चीज के लिये जल्दबाजी नहीं है।' दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गयी और उन्हें दो वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करने से प्रतिबंधित कर दिया गया जबकि वॉर्नर को इससे कहीं कड़ी सजा दी गयी और उनकी कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।

वॉर्नर के लिये फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दिया जाना सम्मानजनक होगा। उन्होंने कहा, 'मेरी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर कप्तानी का मौका मिलता है तो यह सम्मानजनक होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल