लाइव टीवी

सबसे बड़ा अवॉर्ड मिलने के बाद भावुक डेविड वॉर्नर ने लिया विराट कोहली का नाम

Updated Feb 10, 2020 | 21:48 IST

David Warner, Allan Border Medal: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को जब सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तो उनको विराट कोहली की याद आई।

Loading ...
Virat Kohli and David Warner

मेलबर्न: सोमवार को जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड समारोह में दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला तो वो भावुक हो गए। भावुक वॉर्नर ने अपने अभिवादन भाषण में खुद पर गेंद से छेड़छाड़ मामले में लगे एक साल के प्रतिबंध का जिक्र तो किया, लेकिन साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम भी लिया। मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तत्कालीन कप्तान स्मिथ और उप कप्तान वार्नर को एक-एक साल के लिए प्रतिबंधित किया था जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया था।

मैं जानता हूं कि आपको निराश किया

डेविड वॉर्नर ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण एक साल के प्रतिबंध को याद करते कहा कि उन्हें पता है कि अतीत में उन्होंने लोगों को निराश किया है। उन्होंने प्रतिबंध के बाद पहले सत्र में टीम के अपने साथी स्टीव स्मिथ को एक मत से पछाड़ा। वॉर्नर के साथ स्मिथ को भी प्रतिबंधित किया गया था। फाक्सस्पोर्ट्स.काम.एयू ने वार्नर के हवाले से कहा, ‘मुझे पता है कि अतीत में मैंने आप लोगों को निराश किया है। वापसी करना बेहद शानदार रहा।’

विश्व कप के लिए भी 'SORRY'

इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘विश्व कप नहीं जीत पाना निराशाजनक रहा। एशेज बरकरार रखना शानदार था- मैं उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं- लेकिन मेरे अंदर भूख थी और वापसी करने की प्रतिबद्धता और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की इच्छा।’

विराट कोहली का लिया नाम

डेविड वॉर्नर ने अपने इस भाषण के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम भी लिया। उन्होंने कहा, 'वापसी करना और शानदार सीजन रहना मेरे चेहरे पर मुस्कान लाता है और उम्मीद है कि आप सब के लिए भी ऐसा ही हुआ होगा। घर में तीन बेटियां हैं जो स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस को खेलते देखते हैं। वहीं क्रिकेट खेलते समय वे विराट कोहली का नाम चिल्ला रही होती हैं। यही मुस्कान हैं जो हम बच्चों के चेहरे पर लाते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल