लाइव टीवी

IND vs WI: विराट कोहली ने पूरा किया टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर का सपना, धोनी की जगह भरने की कर रहा है कोश‍िश

Updated Feb 10, 2022 | 12:42 IST

Deepak Hooda interview with bcci: टीम इंडिया के बतौर मैच फिनिशर शामिल किए गए दीपक हूडा ने सूर्यकुमार यादव को दिए इंटरव्‍यू में कुछ अहम खुलासे किए। हूडा ने टीम इंडिया तक पहुंचने के अपने सफर के बारे में बताया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
विराट कोहली
मुख्य बातें
  • दीपक हूडा ने अपने वनडे डेब्‍यू के एहसास का खुलासा किया
  • दीपक हूडा ने कहा कि विराट कोहली से कैप मिली तो सपना पूरा हुआ
  • दीपक हूडा ने बताया कि किस पर विश्‍वास करके यहां तक का सफर तय किया

अहमदाबाद: ऑलराउंडर दीपक हूडा ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भारत की कैप विराट कोहली से हासिल करने से उनका बचपन का सपना सच हो गया। हूडा का हमेशा से सपना भारत के लिये खेलना और एमएस धोनी या कोहली से पदार्पण कैप पाना था।

उन्होंने वेस्टइंडीज पर दूसरे वनडे में 44 रन से जीत के बाद 'बीसीसीआई टीवी' पर सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए कहा, 'पहले वनडे में मैंने भारत के लिये पदार्पण किया। यह अद्भुत अहसास था। इस टीम का हिस्सा होना बहुत बड़ा सम्मान है। पहले भी जब मैं टीम में आया तो विराट भाई नहीं थे। मैंने बड़े होते हुए उन्हें एक लीजैंड बनते देखा। माही भाई पहले ही एक लीजैंड थे। मेरा बचपन का सपना इन दोनों में से किसी से भारत की कैप पाना था। कोहली से कैप लेकर बहुत अच्छा लगा।'

प्रक्रिया पर दिया ध्‍यान: हूडा

हूडा को 2017 में भारत की टी20 टीम में चुना गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। यह पूछने पर कि राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के लिये उनकी प्रेरणा क्या रही, उन्होंने कहा, 'मैंने लक्ष्य से भटके बिना प्रक्रिया पर फोकस किया। अच्छी चीजों में समय लगता है, लेकिन आपको तैयार रहना होता है।'

उन्होंने कहा कि वह कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और कोहली से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'द्रविड़ , रोहित और कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में रहने का अहसास ही अलग है। उनसे सीखने के लिये बहुत कुछ है। मैं वही कोशिश कर रहा हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल