- भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला तीसरा वनडे
- भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से किया सूपड़ा साफ
- चार्ली डीन की रन आउट को लेकर हुआ विवाद
हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 16 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। भारत की ऐतिहासिक सीरीज जीत के साथ-साथ तीसरे मैच में इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्ली डीन का नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट चर्चा में रहा। डीन को भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग के जरिए रन आउट किया। डीन के पवलियन लौटते ही इंग्लैंड की पारी सिमट गई, जिसपर क्रिकेट जगत की राय बंटी हुई है। कोई इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहा है तो अनेक लोगों का कहना है कि डीन का मांकडिंग नए नियमों के तहत सही है।
दीप्ति ने डीन को लेकर तोड़ी चुप्पी
दीप्ति ने भारत लौटने के बाद डीन को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दीप्ति ने कहा कि इंग्लिश खिलाड़ी को क्रीज से बाहर निकले के संबंध में चेतावनी दी गई थी लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। दरअसल, दीप्ति से सवाल किया गया कि क्या डीन को मांकडिंग करना प्लान का हिस्सा था? इसपर दीप्ति ने कहा, 'यह हमारे प्लान का हिस्सा था। हमने उसे चेतावनी दी थी, क्योंकि वह बार-बार क्रीज से बाहर निकल रही थी। हमने जो कुछ भी किया वह नियमों के अनुसार था। हमने अंपायर को भी इस बारे में बताया था।'
दीप्ति के सपोर्ट में आगे आईं कप्तान
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मांकडिंग करने पर दीप्ति को सपोर्ट किया। उन्होंने तीसरे वनडे के बाद कहा, 'यह खेल का हिस्सा है, मुझे नहीं लगता है कि हमने कुछ नया किया है, ये आईसीसी के नियमों है और आप हमेशा ऐसे मौके बनाना चाहते हैं।' हरमनप्रीत ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह आपकी मैच अवेयरनेस है, आपको यह पता होना चाहिए कि बल्लेबाज क्या कर रहे हैं। मैं अपनी प्लेयर (दीप्ति) का बचाव करूंगी। हमने कुछ गलत नहीं किया है। ये आईसीसी के नियमों में है। यह सबकुछ खेल का हिस्सा है और अंत में जीत जीत होती है और आपको उसका लुत्फ उठाना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: फिर उठा मांकडिंग विवाद, दो धड़ों में बंटा क्रिकेट गलियारा, जानिए क्या कहते हैं नियम...