- धवल कुलकर्णी को भारतीय टीम में वापसी का भरोसा
- धवल कुलकर्णी ने आईपीएल के दौरान कमेंट्री में हाथ आजमाए
- धवल कुलकर्णी ने मुंबई की उत्तराखंड पर रिकॉर्ड जीत में अहम भूमिका निभाई
मुंबई: दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री बॉक्स में समय बिताने के बाद आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय टीम में वापसी की। दिनेश कार्तिक को डीके के नाम से भी जाना जाता है। एक और अनुभवी घरेलू क्रिकेटर का शॉर्ट नाम भी डीके हैं। उन्होंने भी कमेंट्री की और आईपीएल के बजाय घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया। मुंबई क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी की बात की जा रही है, जिन्होंने मुंबई की उत्तराखंड में रिकॉर्ड जीत में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।
कुलकर्णी ने स्पोर्ट्स्टार से बातचीत में कहा, 'यह पहला साल था जब आईपीएल में मुझे किसी टीम ने नहीं चुना। यह मेरे लिए थोड़ा झटका था, तो मैंने मानसिक रूप से खुद को सुचारू रखने के लिए कमेंट्री में हाथ आजमाए। यह मजेदार अनुभव रहा। घर में बैठकर फिटनेस पर काम करने के अलावा और कुछ करने को नहीं था। मुंबई में आईपीएल अभ्यास के कारण मैदान घिरे हुए थे। हमें ट्रेनिंग का समय नहीं मिला। तो मैंने कुछ नया करने की सोची। मुझे जब भी आईपीएल से ब्रेक मिलता तो मैं मुंबई के लड़कों के साथ ट्रेनिंग करता।'
हालांकि, बीच आईपीएल में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में धवल कुलकर्णी को मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था। इस बारे में बात करते हुए कुलकर्णी ने कहा, 'मैं बबल से जुड़ा क्योंकि कमेंट्री कार्यकाल से ब्रेक लिया था। मुंबई इंडियंस प्रबंधन ने मुझे ग्रुप के साथ अभ्यास करने का मौका दिया, जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।' आईपीएल नीलामी में पहली बार अनसोल्ड रहने के बाद कुलकर्णी ने नए लड़कों मोहित अवस्थी और सिद्धार्थ राउत को गेंदबाजी कोच विशाल महादिक के साथ मिलकर मेंटर करना शुरू किया।
धवल ने कहा, 'जब मैं युवा था, तो मेरे पास हमेशा अजित अगरकर और जहीर खान मदद करने के लिए थे। इससे मैं बेहतर गेंदबाज बन पाया। मैंने जो सीखा, वो ही युवाओं को बता रहा हूं। ये खिलाड़ी बहुत प्रतिभाशाली हैं। तुषार देशपांडे के आने से थोड़ा आसान हो गया क्योंकि वो सीजन में विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।'
अक्टूबर 2016 में भारत के लिए 14 मैच खेलने वाले कुलकर्णी ने उम्मीद जताई कि उनके प्रयास खाली नहीं जाएंगे। दूसरे डीके के समान 33 साल के धवल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का भरोसा है। धवल ने कहा, 'घरेलू क्रिकेट मेरे लिए हमेशा शीर्ष पर रहा। मैं जहां हूं, उसकी प्रमुख वजह मुंबई क्रिकेट है। मुझे अब भी महसूस होता है कि भारत के लिए वापसी कर सकता हूं। मुझे पता है कि मुंबई के लिए प्रदर्शन करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मैं इसे जारी रखूंगा और मुंबई को रणजी ट्रॉफी दिलाने में मदद करूंगा। इससे मुझे भी फायदा मिल सकता है।'