लाइव टीवी

दिलीप दोशी ने हकीकत से उठाया पर्दा, शास्त्री और विराट सहित अन्य खिलाड़ियों की पोल खोली

Updated Sep 15, 2021 | 21:48 IST

Dilip Doshi revelation on Ravi Shastri book launch controversy: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की किताब का विमोचन और फिर बायो-बबल में कोरोना वायरस की एंट्री को लेकर दिलीप दोशी ने बड़ा बयान दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Virat Kohli and Ravi Shastri: Book launch controversy
मुख्य बातें
  • पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोशी ने 'बुक लॉन्च' विवाद में दिया बड़ा बयान
  • समारोह में मौजूद दिलीप दोशी ने किया खुलासा
  • रवि शास्त्री की किताब के विमोचन में पहुंचे थे कई खिलाड़ी, बाद में शास्त्री हुए थे कोविड पॉजिटिव

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोशी ने कहा है कि लंदन में किताब लांच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों ने मास्क नहीं पहना था। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द हुआ था और इंग्लिश मीडिया ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शास्त्री को दोषी ठहराया था। बीसीसीआई ने हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम ने इस इवेंट में शामिल होने के लिए बोर्ड से इजाजत नहीं मांगी थी। इस बीच, दोशी जो उस किताब लांच के कार्यक्रम में मौजूद थे उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों ने वहां मास्क नहीं लगाए हुए थे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यह भी कहा कि उनमें से ज्यादातर इतनी भीड़ देखने के बाद पांच से दस मिनट से ज्यादा नहीं रुके थे। इंडिया अहेड के हवाले से दोशी ने कहा, "मैं पुस्तक विमोचन के अवसर पर उपस्थित था। मुझे वास्तव में ताज समूह द्वारा आमंत्रित किया गया था। बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति,और टीम इंडिया के खिलाड़ी थोड़ी देर के लिए वहां मौजूद थे,और मैं यह देखकर चौंक गया कि उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था।"

ये राजनेता तय करते हैं

उन्होंने कहा, "समाज को मास्क पहनना है या नहीं, यह अनिवार्य है या नहीं यह राजनेताओं द्वारा तय किया जाता है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फैसला किया कि डबल टीकाकरण कार्यक्रम के कारण इंग्लैंड काफी सुरक्षित है और यहां बहुत से लोगों को टीका लगाया गया है।"

मैं होता तो कहता कि..

दोशी ने कहा, "इसे देखने के दो तरीके हैं। यह जीवन का एक पहलू है। अगर मैं होता तो मैं निश्चित रूप से कहता मास्क पहनो, इसलिए नहीं कि मुझे दूसरों पर भरोसा नहीं है बल्कि मैं खुद को संक्रमित होने से रोक रहा हूं।"

आईपीएल भी हो सकता है पांचवें टेस्ट को रद्द करने का कारण

उन्होंने आगे संकेत दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी ओल्ड ट्रैफर्ड मैच को रद्द करने का कारण हो सकता है। दोशी ने कहा, "मैं आज पहले अपने एक प्रिय मित्र माइकल होल्डिंग से बात कर रहा था और उन्होंने मुझसे कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आखिरी टेस्ट नहीं चाहता था। इसलिए, उनका मूल सुझाव यह था कि आईपीएल और इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट के बीच पर्याप्त समय छोड़कर ओवल टेस्ट के बाद दौरा समाप्त हो जाना चाहिए। लेकिन मेरा मानना है कि ईसीबी ऐसा नहीं चाहता था और हो सकता है कि उन्होंने पांचवें टेस्ट पर जोर दिया हो।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल