लाइव टीवी

MS Dhoni की कमी की भरपाई करना चाहता है 36 साल का खिलाड़ी, मैच फिनिशिंग स्किल पर जमकर कर रहा है मेहनत

Updated Feb 08, 2022 | 09:30 IST

Dinesh Karthik eyes comeback in India cricket team: अनुभवी विकेटकीपर ने अगले तीन-चार साल खेलने का लक्ष्‍य बनाया है और वह टी20 प्रारूप के लिए राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इस खिलाड़ी ने जानिए क्‍या-क्‍या कहा।

Loading ...
एमएस धोनी
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया में वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं दिनेश कार्तिक
  • एमएस धोनी जैसे मैच फिनिशर बनना चाहते हैं दिनेश कार्तिक
  • दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्‍ड कप में खेला था

नयी दिल्ली: दिनेश कार्तिक अपने मित्र और मार्गदर्शक अभिषेक नायर के मार्गदर्शन में मुंबई में जमकर पसीना बहा रहे हैं जिससे कि टी20 प्रारूप में अपने फिनिशिंग कौशल को निखार सकें। कार्तिक ऐसा इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी करीब होने के कारण नहीं कर रहे। भारत की ओर से आखिरी बार 2019 वनडे वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में खेलने वाले 36 साल के कार्तिक तीन-चार साल और खेलना चाहते हैं और खेल के सबसे छोटे प्रारूप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

कार्तिक भारत के लिए खेलने को लेकर पहले की तरह प्रतिबद्ध हैं और साथ ही चाहते हैं कि उनके छह महीने के जुड़वां बेटे अगले कुछ वर्षों में उन्हें शीर्ष स्तर पर खेलता हुआ देखें। कार्तिक ने पीटीआई से कहा, 'टी20 मेरे लिए शुरुआत की तरह होगा। बेशक आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है और आपको अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है। मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में मैं छाप छोड़ने का प्रयास कर सकता हूं।'

फिनिशर की भूमिका निभाना चाहते हैं कार्तिक

विश्व कप के बाद सीमित ओवरों के प्रारूप की टीम से बाहर होने से पहले कार्तिक ने टी20 में फिनिशर की भूमिका में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था और इस दौरान 2018 निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी ओवर में उनकी शानदार बल्लेबाजी से भारत ने खिताब जीता था। भारत ने सीमित ओवरों के प्रारूप में मध्यक्रम में खिलाड़ियों को आजमाना जारी रखा है और ऐसे में कार्तिक को अपने लिए मौका नजर आ रहा है।

शिखर धवन (36 बरस) के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक (40) और हाल में संन्यास लेने वाले मोहम्मद हफीज (41) का उदाहरण देते हुए कार्तिक ने कहा कि टीम में चयन की पात्रता अब उम्र नहीं है। यह अब फॉर्म, फिटनेस और अनुभव पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर आयु ऐसी चीज नहीं है जिसे भारतीय टीम में वापसी के दौरान देखा जाता है। शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका में वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे और हमारी उम्र समान है।'

उम्र के साथ बेहतर होता है क्रिकेटर

कार्तिक का मानना है कि छोटे प्रारूप में उम्र के साथ खिलाड़ी बेहतर होता है। उन्होंने कहा, 'लोग अपने शरीर को समझते हैं, वे कितना क्रिकेट खेल सकते हैं। शोएब मलिक और हफीज बड़े उदाहरण हैं, वे टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से योगदान दे पाए थे। कई देशों के टूर्नामेंट में अनुभवी काफी महत्वपूर्ण पहलू होता है। पिछले कुछ समय में हुए ऐसे टूर्नामेंट में आप यह देख सकते हैं।'

नायर के साथ विशिष्ट रूप से टी20 की ट्रेनिंग के बारे में कार्तिक ने कहा कि वह पारी की शुरुआत में बेहतर प्रदर्शन करने के कौशल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हर टूर्नामेंट के बाद हम बैठकर पुन: आकलन करते हैं। विजय हजारे (घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता) के बाद हमने बैठकर उन क्षेत्र के बारे में बात की जिनमें शॉट खेलने के संदर्भ में सुधार करने की जरूरत है।'

सीएसके के लिए खेलना चाहते हैं कार्तिक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों की आईपीएल नीलामी में काफी मांग रहती है। लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर खेलने वाले कार्तिक नीलामी में उतरेंगे और उन्हें एक बार फिर लुभावना करार मिलने की उम्मीद है। कार्तिक अब तक छह आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक अपने शहर की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है।

यह पूछने पर कि वह 2022 में किसी टीम की ओर से खेलना चाहते हैं तो कार्तिक ने कहा, 'इस सवाल का जवाब देना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैं वह हरसंभव चीज करना चाहता हूं जो कर सकता हूं, मैं अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ही नहीं बल्कि अपने लिए भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। देखिए अगर मुझे सुपरकिंग्स की ओर से खेलने का मौका मिलता है तो यह शानदार होगा। मैं चेन्नई से हूं। लेकिन अंत में मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मुझे जिस भी टीम की ओर से खेलने को मिले, यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल