लाइव टीवी

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के लिए दिनेश कार्तिक ने बोली बड़ी बात, यहां पढ़ें पूरा बयान

Updated May 27, 2022 | 18:57 IST

Dinesh Karthik on Babar Azam: भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ में कुछ खास शब्द कहे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
दिनेश कार्तिक और बाबर आजम
मुख्य बातें
  • दिनेश कार्तिक का बाबर आजम को लेकर बयान
  • पाकिस्तानी कप्तान की दिनेश कार्तिक ने की तारीफ
  • ऐसा करने वाला पहला खिलाड़ी बन सकता है बाबरः कार्तिक

Dinesh Karthik praises Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के फॉर्म को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा होती रहती है और भारतीय खिलाड़ी भी इस मामले में पीछे नहीं रहते। ताजा नाम है भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जो इन दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं और उन्होंने हाल ही में लंबे समय बाद टीम इंडिया में भी वापसी की है। वो जल्द दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। कार्तिक ने बाबर आजम को लेकर बड़ी बात कही है।

दिनेश कार्तिक का मानना है कि बाबर आजम जल्द ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं और पाकिस्तान के कप्तान को अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव का फायदा मिल रहा है। गौरतलब है कि बाबर आजम फिलहाल अभी टी20 और वनडे क्रिकेट में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं और कार्तिक को भरोसा है कि बाबर खेल के इतिहास में तीनों प्रारूप में शीर्ष पर काबिज होने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।

कार्तिक ने ‘द आईसीसी रिव्यु’ पर कहा, ‘‘शत प्रतिशत हो सकता है (वह तीनों प्रारूप में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सक्षम है)। वह (बाबर) स्तरीय खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी के शीर्ष पर है और उसे आने वाले समय में कुछ टेस्ट मैच खेलने हैं। उसने खेल के तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है और अलग अलग बल्लेबाजी क्रम में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है। मुझे लगता है कि उसमें क्षमता है।’’

ये भी पढ़ेंः आईपीएल मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दिनेश कार्तिक को पड़ी फटकार

तकनीक में बदलाव का फायदा

कार्तिक का कहना है कि बाबर ने हाल में अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव किया है जिसका दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को फायदा मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं उसे बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो दो चीजें मेरे दिमाग में आती है, संतुलन और वह जब गेंद को खेलता है तो वह जब बल्ले से टकराती है तो वह बिंदू।’’

कार्तिक ने कहा, ‘‘वो फ्रंट फुट पर खेले या बैक फुट पर, उसकी गेंद को स्ट्राइक करने की क्षमता शानदार है। वह गेंद को ऐसी जगह मारता है जहां सबसे ताकतवर शॉट लगता है और यह उसे विशेष खिलाड़ी बनाता है।’’

सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में हैं पीछे

खेल के सबसे लंबे प्रारूप में बाबर दुनिया के पांचवें नंबर के बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के अलावा ‘फैब फोर’ में शामिल भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट, आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का दबदबा रहा है।कार्तिक ने कहा, ‘‘हम काफी मजबूत ‘फैब फोर’ की बात कर रह हैं और बेशक वे अधिक समय से खेल रहे हैं लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि बाबर में इसे ‘फैब फाइव’ बनाने की क्षमता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल