नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आए दिन किसी ना किसी विवाद में फंसते ही रहते हैं। कभी फिक्सिंग का विवाद तो कभी कुछ और, ताजा मामला 21 वर्षीय स्पिनर शादाब खान से जुड़ा है। ये खिलाड़ी इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि दुबई में रहने वाली एक महिला अशरीना साफिया ने शादाब खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस महिला के मुताबिक शादाब ने उन्हें ब्लैकमेल किया है कि वो उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। अशरीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कहानी बयां की है।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस महिला ने बताया है कि वो और शादाब खान मार्च 2019 में करीबी दोस्त बने थे और उनके बीच रिश्ता पिछले साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के दौरान इंग्लैंड में शुरू हुआ। अशरीना का दावा है कि उसके बाद से वो शादाब खान के साथ कई देशों में जाती रहीं जहां-जहां वो क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने गए।
अशरीना के मुताबिक इसके बाद शादाब उनको ब्लैकमेल करने लगे जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने दोनों की साथ में तस्वीर खींचकर उसे वायरल कर दिया। उसके बाद शादाब ने अशरीना से कहा कि वो उनके रिश्ते के बारे में किसी को कुछ ना बताएं और उन दोनों के बीच जो कुछ चल रहा है उसे सार्वजनिक ना करें। अशरीना का दावा है कि इसके बाद से शादाब ने उनको धमकी देना शुरू कर दिया कि वो उनकी प्राइवेट फोटोज को सोशल मीडिया पर लीक कर देंगे, इसलिए अगर कोई भी उनके बारे में पूछे तो वो बोलें कि वो बस एक फैन हैं।
अशरीना ने इस पोस्ट में ये भी लिखा कि, 'मैं उसको झूठ और व्यवहार में फंस गई लेकिन मैं नहीं चाहती कि और लड़कियां को जो शादाब के चुंगल में फंसी हैं वो बच सकें और सभी के लिए मुझे दुख भी है। उसने मेरा फायदा उठाया है। मुझे दुनिया को ये सब बताते हुए कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है लेकिन अगर मैं किसी एक लड़की को भी बचा सकती हूं तो मैं ये रिस्क लेने के लिए तैयार हूं। मैं जब से दुबई रहने आई हूं तब से इस चीज को झेल नहीं हूं। शादाब खान पहला लड़का था जिसके लिए मैंने इतना सोचा। मैं यहां कानूनी पेंच की वजह से सब कुछ नहीं बता सकती इसलिए कृपया मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें।'