लाइव टीवी

Pink Ball Test: विराट-रोहित का शिकार करने वाले गेंदबाज ने खोला अपने सैल्यूट वाले सेलिब्रेशन का राज

Updated Nov 24, 2019 | 19:06 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Ebadat Hossain reveals the reson behind salute celebration: बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज ने दो दिग्‍गज बल्‍लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। इबादत का सपना भी इस दौरान पूरा हुआ।

Loading ...
इबादत हुसैन
मुख्य बातें
  • इबादत हुसैन ने डे-नाइट टेस्‍ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लिया
  • इबादत ने बताया कि वह बांग्‍लादेश एयर फोर्स में काम कर चुके हैं और सैल्‍यूट से वह उन्‍हें सम्‍मान देते हैं
  • इबादत हुसैन ने लगभग साढ़े पांच साल बांग्‍लादेश एयर फोर्स में काम किया

कोलकाता: क्रिकेट में जब गेंदबाज विकेट लेते हैं, तो उनका जश्‍न मनाने का अंदाज देखने लायक होता है। कभी यह बहुत उत्‍तेजक होते हैं तो कभी बहुत मजेदार होते हैं। कुछ के जश्‍न मनाने का अंदाज बहुत प्रेरणादायी होता है। पिछले दो सालों में वेस्‍टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्‍डन कॉटरेल के जश्‍न मनाने का अंदाज फैंस को काफी रास आया। कॉटरेल जैसे ही विकेट लेते हैं तो दो से तीन कदम चलकर एक जोरदार सैल्‍यूट करते हैं।

कॉटरेल ने बताया था कि वह आर्मी में काम कर चुके हैं और अपनी सेना को सम्‍मान देने के लिए विकेट का जश्‍न इस प्रकार मनाते हैं। अब बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन भी अपने सैल्‍यूट सेलिब्रेशन के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्‍ट में दो दिग्‍गज बल्‍लेबाजों रोहित शर्मा व कप्‍तान विराट कोहली के विकेट चटकाए और सैल्‍यूट करके इसका जश्‍न बनाया।

एक वेबसाइट से बातचीत में इबादत ने खुलासा किया कि वह क्‍यों सैल्‍यूट करके विकेट का जश्‍न मनाते हैं। तेज गेंदबाज के मुताबिक वह बांग्‍लादेश एयर फोर्स में काम कर चुके हैं और उन्‍हें सम्‍मान देने के लिए विकेट का जश्‍न सैल्‍यूट करके मनाते हैं। इबादत ने कहा, 'मैंने बांग्‍लादेश एयर फोर्स में काम किया है। मेरा सैल्‍यूट उनके सम्‍मान के लिए हैं। मैं बांग्‍लादेश एयर फोर्स के साथ करीब साढ़े पांच साल तक जुड़ा रहा और अगर वहां से कोई ऑफर मिलेगा तो उसे निभाने में अब भी बहुत खुशी होगी।'

दांए हाथ के तेज गेंदबाज ने बताया कि वह इस तरह का जश्‍न पहले नहीं मनाते थे, लेकिन एक फर्स्‍ट क्‍लास मैच में महमुदुल्‍लाह ने उन्‍हें ऐसा करने के लिए जोर दिया था। इबादत ने कहा, 'मैंने पहले कभी इस तरह जश्‍न नहीं मनाया, लेकिन एक फर्स्‍ट क्‍लास मैच के दौरान महमुदुल्‍लाह ने मुझे कहा कि जब भी विकेट लो तो सैल्‍यूट करना क्‍योंकि तुम एयर फोर्स का हिस्‍सा रहे हो। उन्‍होंने कहा कि ऐसा करने से तुम्‍हारी छवि बढ़ेगी।'

बांग्‍लादेशी तेज गेंदबाज का ईडन गार्डन्‍स पर सपना पूरा हो गया। उन्‍होंने कहा, 'विराट कोहली का विकेट लेना मेरा सपना था, जो पूरा हो गया। रोहित और विराट विश्‍व स्‍तरीय बल्‍लेबाज हैं। विराट का विकेट लेना सपना था और खुशी की बात यह रही कि मेरा पहला टेस्‍ट उन्‍हीं की टीम के खिलाफ था। अब बहुत आगे तक का सफर तय करना है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल