लाइव टीवी

टीम इंडिया को पहले टी20 में रौंदने का श्रेय इंग्लिश कप्‍तान इयोन मोर्गन ने इन्‍हें दिया

Updated Mar 13, 2021 | 10:57 IST

Eoin Morgan statement: इंग्‍लैंड ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दी। मैच के बाद इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मोर्गन ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया।

Loading ...
इयोन मोर्गन
मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मोर्गन ने पहले टी20 में जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया
  • इंग्लिश गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 20 ओवर में 124/7 के स्‍कोर पर रोक दिया
  • इंग्‍लैंड ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 8 विकेट से मात दी

अहमदाबाद: इयोन मोर्गन ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को मात देने के लिए अपने गेंदबाजों को श्रेय दिया है। जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन की तेज गेंदबाज तिकड़ी ने भारतीय बल्‍लेबाजों को जमकर परेशान किया, जिसकी वजह से मेजबान टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन बना सकी। श्रेयस अय्यर ने 48 गेंदों में 67 रन की पारी खेलकर भारत को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। जोफ्रा आर्चर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 3 विकेट झटके।

सीरीज से पहले इंग्‍लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्‍वरवुड ने अहमदाबाद की ट्रेनिंग सुविधाओं के गुणों पर चिंता जताते हुए कहा था कि दोनों ही टीमों के लिए यह एक जैसे हैं। मगर इंग्‍लैंड की 8 विकेट की जीत के बाद मोर्गन ने नेट्स के स्‍तर पर सवाल खड़े किए। उन्‍होंने कहा, 'विकेट अपेक्षित था। हमे जो नेट्स सुविधाएं मिली, यह उससे बेहतर था। यह हमारे लिए ज्‍यादा सकारात्‍मक रहा। मगर योजना बहुत बेसिक थी। अच्‍छी लेंथ वाली गेंद पर प्रहार करो, सीधा खेलो। हम प्‍लान बी या सी पर ज्‍यादातर नहीं जाते, जो गेंदबाजी के दमदार प्रदर्शन का अच्‍छा संकेत है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'जोफ्रा आर्चर की सबसे बड़ी ताकत है कि वह अन्‍य तेज गेंदबाजों से ज्‍यादा गति की गेंदबाजी कर सकता है। मगर मार्क वुड की ताकत यह है कि वह भी तेज गेंद कर सकते हैं। यह पूरे समय करना मुश्किल है, लेकिन जिस तरह से उसने गेंदबाजी की, उससे काफी मनोरंजन हुआ और ऐसे खिलाड़ी का आपकी टीम में होना अच्‍छा है। हमारी गेंदबाजी ईकाई में बल्‍लेबाजी के समान की काफी प्रतिस्‍पर्धा है। आज हमने रीस टॉपले और टॉम करन को मौका नहीं दिया, लेकिन उन्‍हें कभी भी मौका मिल सकता है। हम सभी विभागों को कवर करने पर ध्‍यान दे रहे हैं।'

जेसन रॉय की पारी से खुश मोर्गन

इयोन मोर्गन ने आगे कहा, 'आज लड़कों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि उन्‍होंने भारत को कोई मौका ही नहीं दिया। पूरी सीरीज में चुनौतियां आना है और हम हर बार इसमें पार पाना चाहेंगे। इसलिए जरूरी है कि महत्‍वपूर्ण पलों में आप अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करें।' जेसन रॉय और जोस बटलर ने 72 रन की पार्टनरशिप करके इंग्‍लैंड को धमाकेदार शुरूआत दिलाई। रॉय मेहमान टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। रॉय ने खराब फॉर्म से वापसी की।

मार्गन ने कहा, 'हमारी टीम के अंदर और बाहर जगहों को लेकर काफी प्रतिस्‍पर्धा है। यह अच्‍छा है। आपको पता है कि कोई भी कभी भी बेहतर प्रदर्शन करके आपको मैच जिता सकता है। जब जेसन रॉय ने रन बनाए और जिस अंदाज में खेला, उससे अन्‍य लोगों को प्रोत्‍साहन मिला।' 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल