लाइव टीवी

India vs England 3rd Test: भारतीय टीम को धूल चटाने के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट ने दिया ये बयान

Updated Aug 28, 2021 | 20:51 IST

Joe Root on India vs England 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को धूल चटा दी। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
जो रूट
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया
  • इंग्लैंड ने मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज की
  • इंग्लैंड ने सीरीज में अब बराबरी कर ली है

लीड्स: इंग्लैंड ने शनिवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक पारी और 76 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को दोनों पारियों में सस्ते में समेट दिया। भारतीय टीम पहली पारी में जहां महज 78 रन पर सिमट गई वहीं दूसरी पारी में 278 रन ही बना पाई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनारकर 354 रन की दमदार बढ़त और भारत को शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेल दिया। जानिए, भारतीय को लीड्स टेस्ट में धूल चटाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने क्या कहा?

कप्तान जो रूट ने दिया ये बयान

इंग्लिश कप्तान जो रूट ने मैच जीतने के बाद कहा, 'गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। नई गेंद से उन्होंने कमाल कर दिया। सुबह (शनिवार) तीन मेडन ओवर फेंके और जब भी मौके मिले, विकेट झटके।' लार्ड्स में मिली हार के बाद वापसी करने के बारे में उन्होंने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में प्रतिभा को देखते हुए हम जानते थे कि हम वापसी करने में सक्षम थे, बस हमें और निरंतर होने की जरूरत थी। गेंद से हमारा प्रदर्शन शानदार रहा और इससे पहले बल्ले से हमारे लिए सलामी भागीदारी अहम रही।'

'एंडरसन टेस्ट में अहम गेंदबाज' 

तीसरे दिन शुक्रवार दूसरी पारी में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन था, जिससे टीम ठीक स्थिति में थी। हालांकि, अगले दिन भारत ने सिर्फ 63 रन जोड़कर 8 विकेट खो दिए। इसपर रूट ने कहा, 'हम जानते थे कि दूसरी नई गेंद से आज हमारे पास मौका होगा। जेम्स एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से कितना दबाव बना दिया, इसलिए वह टेस्ट में अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने गेंदबाजी ग्रुप के लिये शानदार लय बनायी। वह इस उम्र में फिट हैं, यह शानदार है और दूसरों के लिये सीख लेने के लिए भी।'

रूट ने रॉबिन्सन की तारीफ की

वहीं, रूट ने धारदार गेंदबाजी करने वाले ओली रॉबिन्सन की भी तारीफ की। रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में 65 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में भी दो विकेट हासिल किए थे। रॉबिन्सन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। रूट ने कहा, 'रॉबिन्सन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला। वह पूरी पारी में ना केवल नई गेंद को बल्कि पूरी गेंद को भी मूव कराने में कामयाब रहे।' रूट ने सैम करन के बारे में कहा, 'सैम एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। वह इंग्लैंड के लिए स्पेशन करेगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल