- भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज
- इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने किया खुलासा
- बताया किस भारतीय खिलाड़ी को निशाना बनाने की तैयारी की थी
अहमदाबादः इंग्लैंड की तरफ से जिस खिलाड़ी ने अब तक मौजूदा टी20 सीरीज में निरंतर अपना काम बखूबी किया है, वो हैं ओपनर जेसन रॉय। बेशक दोनों टी20 मैचों में वो अपने अर्धशतक के करीब आकर चूक गए लेकिन दोनों ही मौकों पर उन्होंने अपनी टीम को जरूरी शुरुआत दी। हालांकि दूसरे टी20 में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद जेसन रॉय ने खुलासा किया है कि उन्होंने किस भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ रणनीति बनाई थी, जो दांव उल्टा पड़ गया।
इस भारतीय के खिलाफ बनाई थी रणनीति
ओपनर जेसन रॉय ने पहले टी20 में 49 रन और दूसरे मैच में 46 रनों की पारी खेली थी। वो दोनों ही पारियों को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाये लेकिन अपनी टीम को शुरुआत तो अच्छी दी। अपनी टीम की हार के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ये ऐसी पिच है जहां आपको रन बनाने के लिए गेंदबाज का चयन करना होता है। दुर्भाग्य से मैंने जिस गेंदबाज का चयन किया था उसने मुझे आउट कर दिया। मैंने वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ रन बनाने की योजना बनाई थी।’’
इशान किशन की पारी से आश्चर्य नहीं हुआ
जेसन रॉय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इशान किशन की आतिशी बल्लेबाजी देख चुके हैं और वह रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बायें हाथ के इस बल्लेबाज की ताबड़तोड़ पारी से आश्चर्यचकित नहीं हैं। किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 56 रन बना कर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत की वापसी में अहम भूमिका निभाई।
रॉय ने कहा, ‘‘जाहिर है वो शानदार खिलाड़ी है। उसने मुंबई इंडियन्स के लिए कई बार ऐसी पारी खेली है, इसलिए मैं उसकी ताबड़तोड़ शुरूआत से आश्चर्यचकित नहीं हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक-दो बार वो शॉट खेलने में चूक गया लेकिन फिर छक्का लगाकर उसने उस कमी को पूरा किया। यह अपने कौशल को शानदार तरीके से मैदान पर उतारने के बारे में है।’’
हमें आक्रामक क्रिकेट ही खेलना है लेकिन..
उन्होंने कहा, ‘‘हमें 50 ओवर के प्रारूप में इससे फायदा हुआ है, इससे हमें 10 से 20 ओवर के मैचों में फायदा हुआ है। हमारी योजना आक्रामक क्रिकेट खेलने की रही है, लेकिन समस्या यह है कि ऐसी पिचों पर खेलते हुए आपको थोड़ा सतर्क रहना होता है। आपको जल्द ही फैसला करना होगा।’’
रॉय ने कहा, ‘‘अगर आप उस तरह से खेलना चाहते हैं, तो आपको यह स्वीकार करना होगा कि कई बार आप विफल भी होंगे। हो सकता है कि पावर प्ले में तीन-चार विकेट गिर जाए लेकिन हमारी बल्लेबाजी लाइनअप में गहराई है जिससे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को ऐसा करने का मौका मिलता है।’’