लाइव टीवी

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के चार प्लेयर, वापस लिया नाम 

Updated Sep 11, 2021 | 16:58 IST

England players opt out of Second leg of IPL 2021: इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया है। जानिए कौन से हैं वो खिलाड़ी, किस टीम पर पड़ेगा इसका कैसा असर। 

Loading ...
आईपीएल ट्रॉफी
मुख्य बातें
  • सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी
  • सनराइजर्स हैदराबाद पर पड़ेगा इस फैसले का असर
  • पंजाब और दिल्ली की टीम पर पड़ेगा मामूली असर

IPL 2021 Second Leg: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से खेले जाने वाल मैनचेस्टर टेस्ट के विवादित रूप से रद्द होने का असर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण पर पड़ता दिख रहा है। इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों ने 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल-14 के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया है। 

बेयर्स्टो, वोक्स और मलान ने वापस लिया नाम

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज डेविड मलान और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। इनके अलावा भी एक और खिलाड़ी ने आईपीएल 2021 में नहीं भाग लेने का फैसला किया है।

फीकी पड़ेगा आईपीएल की चमक 

ऐसे में आईपीएल 2021 की रंग थोड़ा फीका पड़ता दिख रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था निश्चित तौर पर टीम को बेयर्स्टो की कमी खलेगी। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए डेविड मलान की गैरमौजूदगी ज्यादा परेशानी नहीं खड़ी करेगी क्योंकि पहले चरण में ही टीम कॉम्बिनेशन की वजह से वो केवल एक मैच ही खेल सके थे। वहीं अंक तालिका में फिलहाल टॉप पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स को भी क्रिस वोक्स की गैरमौजूदगी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल