लाइव टीवी

बर्मिंघम टेस्ट: 'इंग्लैंड के खिलाड़ी किसी से भी ले सकते हैं टक्कर', कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टीम इंडिया को ललकारा

Updated Jun 29, 2022 | 14:39 IST

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से बर्मिंघम में पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट से पहले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि उनके खिलाड़ी किसी भी टीम से टक्कर ले सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
ब्रेंडन मैकुलम
मुख्य बातें
  • भारत का इंग्लैंड दौरा 2022
  • एक जुलाई से खेला जाएगा टेस्ट
  • इंग्लैंड के हेड कोच हैं मैकुलम

लीड्स: इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को हराने के बाद दावा किया कि टीम के खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और भविष्य में वे किसी भी टीम से टक्कर ले सकते हैं।

इंग्लैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट के दौरान सात विकेट से हराकर सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। टीम ने शानदार वापसी की है क्योंकि टीम ने दो सालों में एक भी मैच नहीं जीते थे, जहां उन्हें एशेज में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

एशेज की हार के बाद क्रिस सिल्वरवुड के पद छोड़ने के बाद मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने वाले मैकुलम ने बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम की बड़ी जीत के बाद कहा कि, "विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड टीम को खिलाड़ियों ने पस्त कर दिया, जिससे न्यूजीलैंड और अन्य टीमों के लिए विश्व कप में खतरे की घंटी बज चुकी है।"

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ इस मास्‍टरप्‍लान के साथ उतरेगी इंग्‍लैंड की टीम, बेन स्‍टोक्‍स ने किया खुलासा

यह भारतीय टीम के लिए भी एक चेतावनी है, जो 1 जुलाई से एजबेस्टन में 2021 सीरीज का पुनर्निर्धारित पांचवा टेस्ट खेलेगी। भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।

डेली मेल ने मैकुलम के हवाले से कहा, "मुझे उम्मीद है कि हम टीम को और आगे ले जाएंगे। टीम ने सीरीज में अच्छा खेला। खिलाड़ियों ने टेस्ट के माध्यम से शानदार वापसी की है। विश्वकप के लिए वे ऐसे ही अभ्यास करते रहेंगे।"

यह भी पढ़ें: क्या इस तरह बदलेगी इंग्लैंड टेस्ट टीम की तकदीर? नए कोच ब्रैंडन मैकुलम ने दे डाली धाकड़ सलाह

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल