लाइव टीवी

नस्लवाद मामला: 'हमारे खेल और जीवन को नुकसान पहुंचा है', जो रूट ने क्रिकेट क्लब यॉर्कशायर को लेकर तोड़ी चुप्पी

Updated Nov 11, 2021 | 18:34 IST

Joe Root on Yorkshire Racism Scandal: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने अपने बचपन के क्रिकेट क्लब यॉर्कशायर को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि नस्लवाद मामले के कराण खेल और जीवन को नुकसान पहुंचा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
जो रूट
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड क्रिकेट में नस्लवाद को लेकर हंगमा बरपा है
  • यॉर्कशायर नस्ली प्रकरण लगातार चर्चा में बना है
  • इस मामले पर जो रूट ने राय का इजहार किया है

गोल्ड कोस्ट: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने गुरुवार को कहा कि ‘असहनीय’ यॉर्कशायर नस्ली प्रकरण ने खेल और लोगों के जीवन को नुकसान पहुंचाया है। रूट ने अपने बचपन के क्रिकेट क्लब में बदलाव लाने के लिए समर्थन का वादा किया। 

इस क्रिकेट क्लब ने हाल में कहा था कि पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक के संस्थागत नस्लवाद के दावे को देखते हुए किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस मामले से निपटने के तरीके के कारण मुख्य प्रायोजकों ने इस हफ्ते क्लब के साथ नाता तोड़ लिया।

एशेज श्रृंखला के लिए अभी ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा रूट ने यॉर्कशर की ओर से ‘बदलाव और कार्रवाई’ की मांग की। रूट ने बयान में कहा, 'नस्लवाद को लेकर कोई बहस ही नहीं होनी चाहिए। यह असहनीय है।' 

उन्होंने कहा, 'इस प्रकरण ने हमारे खेल और जीवन को नुकसान पहुंचाया है। हमें अब इससे उबरना होगा और प्रशंसकों, खिलाड़ियों, मीडिया और क्रिकेट के अंदर काम करने वालों के रूप में वापसी करनी होगी। हमारे पास मौका है कि हम सभी के लिए उस खेल को बेहतर बनाएं जिसे मैं प्यार करता हूं।'

नस्लवाद के मुद्दे से निपटने के तरीके के लिए काउंटी की चौतरफा आलोचना हुई थी और प्रायोजकों के अलावा उसने हैडिंग्ले में इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी का अधिकार भी गंवा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल