नई दिल्ली: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेशक अब लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी कप्तानी की चर्चा अब भी हर जगह होती है। वो फिलहाल आईपीएल में तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं ही और सीएसके के भारतीय खिलाड़ियों से लेकर विदेशी खिलाड़ियों तक, सभी उनके मुरीद हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस ने एक ऑनलाइन चर्चा के दौरान धोनी की तारीफ में बताया है कि आखिर माही में क्या खास है और उनकी सबसे बड़ी ताकत क्या है।
फाफ डुप्लेसिस का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी परंपरा से हटकर और बेहतरीन नेतृत्वकर्ता हैं जिनकी सबसे बड़ी ताकत मैदान पर स्थिति को बेहतरीन तरीके से भांपना है। डुप्लेसिस 2011 में आईपीएल से जुड़े थे जिसके बाद उन्होंने धोनी के साथ काफी समय बिताया है और वो टीम की सफल यात्रा का अहम हिस्सा रहे हैं।
ये है माही की सबसे बड़ी ताकत
डुप्लेसिस ने कहा, ‘वो (धोनी) दूसरे खिलाड़ियों को बखूबी समझ लेता है और वो इसका इस्तेमाल मैदान पर तुरंत फैसले लेने में करता है। उसे खेल में काफी अच्छा अनुभव है जिससे वह स्थितियों को भांप लेता है और ये उसकी सबसे बड़ी ताकत है।’
टीम बैठकों में शांत रहते हैं धोनी
इस 35 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कहा कि धोनी ने उस धारणा को बदल दिया है कि कप्तान कैसा होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये ये काफी शानदार था कि एमएस बतौर कप्तान कितना अलग है। मुझे लगता था कि कप्तान को टीम बैठकों में पूरे समय बोलते रहना चाहिए आदि लेकिन एमएस पूरी तरह अलग था।’ डुप्लेसिस ने कहा, ‘वो काफी टीम बैठकों में विश्वास नहीं करता। वो काफी नैसर्गिक कप्तान है, उसे क्रिकेट की इतनी अच्छी समझ है कि वो मैदान पर सही फैसले करने में इन पर निर्भर रहता है।’
बेस्ट फिनिशर
दुनिया के तमाम दिग्गजों ने इस बात पर मुहर लगाई है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा मैच फिनिशर आज तक कोई नहीं हुआ। इस बात पर डुप्लेसिस ने कहा कि, ‘वो बहुत ही शांत है। मैं उनसे बेहतर फिनिशर के साथ नहीं खेला हूं। मैदान में उन्हें देखना शानदार है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोई उनके जैसा बनने की कोशिश करता है तो वो ऐसा नहीं कर पायेगा। वो काफी अलग है जैसे वह गेंद को इतनी देर से हिट करता है, जो उनकी शांत प्रवृति को दिखाता है। वह अपने खेल को जानता है और वह गेंदबाज को मर्जी से हिट करता है।’
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में आयोजित हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद से मैदान पर वापसी नहीं की है। उन्होंने उसके बाद से खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया और ना ही अपने भविष्य को लेकर कोई प्रतिक्रिया दी है। हां, वो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए मैदान पर वापसी करने को बेताब दिखे थे, अभ्यास भी शुरू किया था लेकिन आईपीएल को कोरोना महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया जिसके बाद से माही अपने परिवार के साथ रांची में समय बिता रहे हैं।